Politics: कानून व्यवस्था पर वार-पलटवार, BJP के निशाने पर हेमंत सरकार

जिस प्रदेश में डीएसपी, दरोगा सुरक्षित नहीं उस प्रदेश के मुखिया का क्या कहना वो तो फोटो सेशन में गए हैं. रांची में एक दिन ऐसा नहीं जब गोली नहीं चली है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bjp flag

BJP के निशाने पर हेमंत सरकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

जिस प्रदेश में डीएसपी, दरोगा सुरक्षित नहीं उस प्रदेश के मुखिया का क्या कहना वो तो फोटो सेशन में गए हैं. रांची में एक दिन ऐसा नहीं जब गोली नहीं चली है. आज स्थिति बद से बदतर हो गई है, प्रशासन का कोई भय नहीं, राजधानी में कोई महिला और बेटी सुरक्षित नहीं. सीएम को अब मुंह खोलना चाहिए. आज कोई एसपी शहर में राउंड लगाते नहीं दिखते. कानून का रखवाला एसी में बैठे तो जनता का हश्र यही होगा. कानून व्यवस्था की स्थिति का मामला लोकसभा में उठाऊंगा.  राज्य के सीएम झूठ बोलते हैं कि केंद्र से राशि नहीं मिलती, एक-एक राशि मिलती है. केंद्र सरकार का पैसा आएगा तो यूसी, यूटिलिटी सर्टिफिकेट भेजना होगा. पर नहीं भेजते जिसके करना राशि लटकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- रजिस्ट्री दफ्तर में लोगों का हुजूम, 1 अगस्त से दर में होगी बढ़ोतरी

कानून व्यवस्था पर वार-पलटवार

मोदी को बदनाम करो और मोदी को रोको, यही षड्यंत्र चल रहा है. वहीं, देश की जनता मोदी और विकास के साथ खड़ी है. प्रखंड कार्यालय में म्यूटेशन कराने के लिए डिसमिल के हिसाब से चार्ज लिया जा रहा है. BDO सीओ नंगा नाच कर रहे हैं. बिना भेट चढ़ाए कोई काम नहीं हो रहा. झारखंड में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है. बिजली की स्थिति बेहद खराब है. राजधानी में 10- 10 घंटे बिजली नहीं रहती है, सिर्फ बहाने बाजी, पांच साल में केंद्र सरकार ने 55 हजार ट्रांसफार्मर दिए, हर गांव को 25 पोल दिया गया.

बीजेपी के निशाने पर हेमंत सरकार

जल जीवन मिशन को फेल करने का षड्यंत्र चल रहा है. पूरे झारखंड की स्थति है कि मोदी के मिशन को फेल करो और बदनाम करो. पीएम सड़क योजना में हमने 216 किलोमीटर सड़क अपने लोकसभा में लाया, लेकिन काम नहीं हुआ. इसका दोषी कौन है? यह मोदी को बदनाम करने का एक षडयंत्र है, सांसद को बदनाम करो. काम में देरी करने वाले संवेदकों की सूची केंद्र सरकार को भेजूंगा और ब्लैक लिस्टेड करने की मांग करूंगा.

'प्रदेश में डीएसपी, दरोगा सुरक्षित नहीं'

चांडिल डैम के पूरे निर्माण कार्य की ईडी या सीबीआई जांच हो, जब से निर्माण कार्य हुआ है, पूरे मामले की जांच हो. झीरी में कचरे का पहाड़ बन गया है. वहां सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट का प्लांट लग रहा है. केंद्र सरकार 300 मिट्रिक टन का सॉलिड बेस्ड प्लांट बना रहा है. पहले फेज का उद्घाटन दिसंबर में होगा और रांची शहर कूड़ा मुक्त हो जायेगा. रांची में यातायात बहुत बड़ी समस्या बन गई है. यातायात को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, ना ही कोई कदम उठा रही है. ये सरकार बे पटरी हो गई है. इस सरकार का काउंट डाउन शुरू हो चुकी है. आने वाले दिनों में यहां एनडीए की सरकार बनेगी.

HIGHLIGHTS

  • कानून व्यवस्था पर वार-पलटवार
  • बीजेपी के निशाने पर हेमंत सरकार
  • 'प्रदेश में डीएसपी, दरोगा सुरक्षित नहीं'

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand politics Ranchi News hindi news update jharkhand latest news
      
Advertisment