स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस के सामने आया डर्टी खेल तो उड़ गए होश

Ranchi Spa Centre: रांची के स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती अचानक खुदकुशी करने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी जान बच जाती है. इसके बाद पीड़िता अंदर चल रहे डर्टी खेल का जब पुलिस से खुलासा करती है तो उनके भी होश उड़ जाते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
ranchi Spa Centre

Ranchi Spa Centre: रांची के एक स्पा सेंटर की छत से एक युवती अचानक छलांग लगा देती है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच जाता है. हालांकि लड़की बच जाती है, लेकिन जो पुलिस के सामने सुसाइड की वजह का खुलासा होता है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. पीड़िता ने बताया कि इस स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार का खेल चलता है. युवती ने बताया कि उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा जाता था. उस पर ग्राहकों के साथ हमबिस्तर होने के लिए दबाव दिया जाता था.

Advertisment

ऐसे हुआ पर्दाफाश

दरअसल, राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास स्पर्श नाम का स्पा सेंटर चल रहा था. यहां गुरुवार को इस स्पा सेंटर में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती ने छत से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म करने की कोशिश की. पुलिस ने युवती से पूछताछ की, जिसके बाद जो सच सामने आया वो काफी चौंकाने वाला है.

स्पा के अंदर मसाज की आड़ में देह व्यापार का खेल चलता है. वहां अपनी शारीरिक भूख शांत करने के लिए रसूखदार ग्राहक आते हैं. स्पा के मालिक युवती पर दबाव डाल रहे थे कि वो ग्राहकों के साथ हमबिस्तर हो. लेकिन युवती ने इससे इनकार कर दिया. उसके बाद उसने सुसाइड जैसा कदम उठाया.

स्पा में चल रहा था डर्टी खेल

कोतवाली डीएसपी की जांच में स्पा के अंदर डर्टी खेल का खुलासा हुआ. इसके साथ ही कई ऐसे सबूत मिले हैं, जो साबित करते हैं कि वहां जिस्मफरोशी का धंधा लगातार चल रहा था. वहां की लड़कियों पर ग्राहकों से संबंध बनाने का दबाव होता था. इसके एवज में ग्राहकों से मोटी रकम की वसूली होती थी. इसके साथ ही देह व्यापार और मानव तस्करी भी का गेम भी चल रहा था.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई और सुखदेव नगर थाने में स्पा के मालिक मनीष कुमार और संतन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि स्पा सेंटर में युवती से जबरन काम कराया जा रहा था. मानव तस्करी का भी काम करवाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इसको लेकर सुखदेव थाने में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही युवती को प्रेम आश्रम भेज गया है स्पा को सील कर दिया गया है.

Jharkhand crime news Ranchi jharkhand-news Jharkhand Crime Ranchi Crime ranchi crime news
      
Advertisment