स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ छेड़खानी के मामले में हेमंत सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. छेड़खानी के आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है. मामले को लेकर जब किसी भी बच्ची के परिजन सामने नहीं आए तब पुलिस ने खुद ही सीसीटीवी फुटेज को आधार मानकर अज्ञात अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल पूरा मामला रांची के एक प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल से सबंधित है. सुबह के समय स्कूटी पर सवार होकर एक युवक स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ रोजाना छेड़खानी करता था. इस मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.
ऐसे में पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं है. मगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक शख्स स्कूल के समय में छात्राओं से छेड़खानी करता था. इस दौरान भीड़ का लाभ उठाकर स्कूटी सवार युवक छात्राओं के साथ छेड़खानी में लग जाता था.
सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो जाती है घटना
स्कूल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि जब छात्राएं स्कूल के लिए जा रही हैं. उस समय एक स्कूटी स्वार युवक लगातार छात्राओं के पास आकर उनसे छेड़खानी कर रहा है. उसकी पूरी करतूत सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो जाती है. उस तस्वीर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है.आईजी अखिलेश झा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा मामले की जांच करने कोतवाली थाना पहुंचे.
सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. आईजी अखलेश झा ने बताया कि टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास हो रहा है. एक स्पेशल टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगाया है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है.
रांची पुलिस ने अपील की है कि ऐसे मामलों को लड़किया बिल्कुल बर्दाश्त न करें. वह डायल 112 के जरिए तुरंत पुलिस को सूचना दे. स्कूल और कॉलेज में पुलिस की ओर से डायल 112 के क्यूआर कोड भी लगाए हैं. इसके जरिए पुलिस के पास शिकायत की जा सकती है.