Jharkhand ATS Action: अजरबैजान से लाया गया झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, बिश्नोई गैंग से था कनेक्शन

Jharkhand: मयंक सिंह झारखंड पुलिस के लिए लंबे समय से चुनौती बना हुआ था. उसके खिलाफ रंगदारी वसूली, धमकी और गैंगस्टर गतिविधियों से जुड़े तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

Jharkhand: मयंक सिंह झारखंड पुलिस के लिए लंबे समय से चुनौती बना हुआ था. उसके खिलाफ रंगदारी वसूली, धमकी और गैंगस्टर गतिविधियों से जुड़े तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
notorious gangster Mayank Singh bishnoi gang connection

notorious gangster Mayank Singh arrested Photograph: (social)

Jharkhand ATS Action: झारखंड एटीएस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रहे कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को रांची लेकर पहुंची है. मयंक को पिछले साल अजरबैजान की राजधानी बाकू में गिरफ्तार किया गया था और लंबी एक्स्ट्राडिशन प्रक्रिया के बाद उसे भारत लाया गया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच एटीएस की टीम सीधे उसे मुख्यालय लेकर गई, जहां वरिष्ठ अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ पूरी होने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा और फिर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा जाएगा.

झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना था मयंक

Advertisment

मयंक सिंह झारखंड पुलिस के लिए लंबे समय से चुनौती बना हुआ था. उसके खिलाफ रंगदारी वसूली, धमकी और गैंगस्टर गतिविधियों से जुड़े तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साव गैंग का भरोसेमंद सहयोगी था और उसके लिए हथियार व आर्थिक मदद जुटाने का काम करता था.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सीधा कनेक्शन

सूत्र बताते हैं कि मयंक का नेटवर्क केवल झारखंड तक सीमित नहीं था. उसका सीधा संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से था. माना जाता है कि लॉरेंस ही अमन साव गैंग को हथियार और जरूरी इनपुट मुहैया कराता था. इसके बदले अमन साव अपने गुर्गों को लॉरेंस के नेटवर्क में भेजता था. इस कड़ी में मयंक दोनों गैंगों के बीच पुल का काम करता था.

अजरबैजान से संचालित करता था ऑपरेशन

दिलचस्प बात यह है कि अजरबैजान में रहते हुए भी मयंक भारतीय गैंगस्टरों के लिए सक्रिय था. जांच एजेंसियों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क ने ही उसे अजरबैजान शिफ्ट कराया था, ताकि वहां से वह सुरक्षित रहते हुए गैंग के ऑपरेशन्स को संभाल सके.

कई राज्यों में फैला रहा था आतंक

मयंक सिंह की आपराधिक गतिविधियां झारखंड तक सीमित नहीं थीं. राजस्थान, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में भी उस पर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. भारत छोड़ने से पहले वह इन राज्यों में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था. यही वजह है कि उसके नाम से स्थानीय लोगों और कारोबारी वर्ग में खौफ बना रहता था.

एटीएस अधिकारियों का कहना है कि मयंक से पूछताछ के दौरान उसके नेटवर्क और गैंग्स के बीच के लिंक को लेकर कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है. अदालत में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Lawrence bishnoi gang: मथुरा और दिल्ली पुलिस की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

jharkhand-news Jharkhand Ranchi Jharkhand crime news ATS state news state News in Hindi
Advertisment