Jharkhand News: रेल यात्रियों को होने वाली है परेशानी, रांची-टोरी रेल मार्ग पर 24 ट्रेन रद, ये है वजह

Jharkhand News: यहां रेलवे ने 19 जनवरी से अगले 15 दिनों तक अलग-अलग दिनों में पैसेंजर व लंबी दूरी की 24 ट्रेनों को रद करने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं क्या है वजह

Jharkhand News: यहां रेलवे ने 19 जनवरी से अगले 15 दिनों तक अलग-अलग दिनों में पैसेंजर व लंबी दूरी की 24 ट्रेनों को रद करने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं क्या है वजह

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jharkhand Railway News

Jharkhand Railway News Photograph: (social)

Jharkhand News: ट्रेन से झारखंड की ओर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को रविवार को खासा परेशानी का सामने करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ने 19 जनवरी से अगले 15 दिनों तक अलग-अलग दिनों में पैसेंजर व लंबी दूरी की 24 ट्रेनों को रद करने का ऐलान किया है. इनमें धनबाद से गुजरने वाली बर्द्धमान-हटिया मेमू के साथ गोमो व बोकारो होकर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं. इसमें 19 व 20 जनवरी से लगातार 10-12 दिनों तक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. राजधानी, दुरंतो व संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में रद रहने वाली हैं.

इन ट्रेनों को किया रद

Advertisment

12825 - रांची-आनंदविहार टर्मिनल झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 जनवरी.
12281- भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 29 जनवरी.
12282 - नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 30 जनवरी.
20839 - रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 29 जनवरी.
20840 - नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 31 जनवरी.

13503 - बर्द्धमान-हटिया मेमू 19 से 30 जनवरी तक.
19504 - हटिया-बर्द्धमान मेमू 20 से 31 जनवरी तक.
18627 - हावड़ा-रांची इंटरसिटी 20 से 31 जनवरी तक.
18628 - रांची-हावड़ा इंटरसिटी 20 से 31 जनवरी तक.
58033 - रांची-बोकारो पैसेंजर 20 जनवरी से दो फरवरी तक.
58034 - बोकारो-रांची पैसेंजर 20 जनवरी से दो फरवरी तक.
58663 - हटिया-सांकी पैसेंजर 20 जनवरी से दो फरवरी तक.
58664 - सांकी-हटिया पैसेंजर 20 जनवरी से दो फरवरी तक.
58665 - हटिया-सांकी पैसेंजर 20 जनवरी से दो फरवरी तक.
58666 - सांकी-हटिया पैसेंजर 20 जनवरी से दो फरवरी तक.
12826 - आनंदविहार टर्मिनल -रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 29 जनवरी.

ये तीन ट्रेन नहीं जाएंगी रांची

18 व 25 जनवरी को चलने वाली 06055 पोदनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का राउरकेला, रांची, मूरी व कोटशिला के बदले राउरकेला, सिनी, चांडिल, मूरी व कोटशिला होकर परिचालन होगा.

वहीं  25 जनवरी को चलने वाली13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस राउरकेला, रांची, मूरी व कोटशिला के बदले राउरकेला, सिनी, चांडिल, मूरी व कोटशिला होकर चलेगी.

21 व 28 जनवरी को चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन राउरकेला, रांची, मूरी व कोटशिला के बदले राउरकेला, सिनी, चांडिल, मूरी व कोटशिला होकर चलेगी.

20 से 31 जनवरी तक आधे घंटे लेट चलेगी वंदे भारत. इसके अलावा संभावना जताई जा रही है कि ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 20 से 31 जनवरी तक रांची से आधे घंटे लेट से रवाना होगी. 

इसलिए प्रभावित है रेल मार्ग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे की ओर से बताया गया कि रांची-टोरी रेल मार्ग पर सिरमटोली चौक पर 4-लेन फ्लाइओवर व एलिवेटेड रोड सह ओवरब्रिज निर्माण को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इस वजह से ट्रेनें अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी. ऐसे में धनबाद व बोकारो होकर चलने वाली मालदा टाउन-सूरत व दो स्पेशल ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा. मार्ग में बदलाव के कारण ट्रेन रांची नहीं जाएंगी.

ये भी पढ़ें- BJP ने कांग्रेस को बताया- नई मुस्लिम लीग, अमित मालवीय बोले- उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ युद्ध छेड़ा; जानें वजह

ranchi News in Hindi state news Ranchi News bihar jharkhand train Ranchi News Hindi jharkhand-news Indian Railway Jharkhand News Hindi state News in Hindi
Advertisment