झारखंड : मुख्यमंत्री रघुवर दास की गायों को पड़े चारे के लाले

जिसके कारण आपूर्तिकर्ता ने भुगतान न किए जाने के चलते अब चारा देने में असमर्थता जताई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
झारखंड : मुख्यमंत्री रघुवर दास की गायों को पड़े चारे के लाले

Raghubar Das

झारखंड के राजभवन और मुख्यमंत्री आवास की गायों के लिए चारे के लाले पड़ गए हैं क्योंकि उनके चारे के लिए कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है. जिसके कारण आपूर्तिकर्ता ने भुगतान न किए जाने के चलते अब चारा देने में असमर्थता जताई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राजभवन और मुख्यमंत्री आवास में दुधारू पशुओं का प्रबंधन गव्य निदेशालय द्वारा किया जाता है, जिन्हें वर्तमान वित्त वर्ष के लिए कोई राशिआवंटन नहीं की गई है.

Advertisment

एक अधिकारी ने बताया कि निकाय के अंतर्गत तीन 'गौशालाएं' हैं. राज्यपाल के आवास में कामधेनु गौशाला, जिसमें आठ दूध देने वाले पशु हैं, मुख्यमंत्री आवास के गौशाला में चार है, जबकि इसके प्रशिक्षण केंद्र में 50 पशु हैं.

यह भी पढ़ें- झारखंड मॉब लिंचिंग केस : लोगों ने तबरेज के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर जाम किया हाईवे

उन्होंने कहा कि इन पशुओं को हर रोज उचित आहार दिए जाने की जरूरत है, उन्होंने यह भी बताया कि राजभवन की एक गाय बीमार हो गई थी और उसे इलाज के लिए प्रशिक्षण केंद्र लाया गया है.

डेयरी के निदेशक कृष्ण मुरारी ने कहा कि निदेशालय धनराशि की मंजूरी के लिए प्रयास कर रहा है और उम्मीद है कि इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

Source : IANS

RAGHUBAR DAS Jharkhand jharkhand-news Raj Bhavan
      
Advertisment