CM रघुवर दास की उपस्थिति में आयोजित हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
CM रघुवर दास की उपस्थिति में आयोजित हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

सीएम रघुवर दास

दुमका के इंडोर स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें झारखंड के सीएम रघुबर दास के अलावा संताल परगना के सभी विधायक, मंत्री और सांसद के अलावा 103 मंडल के पधाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में संताल परगना की सभी 18 विधान सभा सीट को आगामी विधान सभा चुनाव में जीतने की रणनीति तय की गई. सीएम रघुवर दास ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संताल में सभी 18 सीटों पर जीत दर्ज करने का संकल्प दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आज झारखंड में 76 प्रतिशत से अधिक परिवार के पास एलपीजी और चूल्हा है : CM रघुवर दास

आपको बता दें कि संताल परगना झामुमो का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन बीजेपी ने पूरे झारखण्ड में लोक सभा की 14 में से 12 सीट जितने और खासकर संताल परगना की 3 में से 2 लोक सभा सीट पर जीत हासिल करने से उत्साहित है और आगामी विधानसभा चुनाव में 18 सीट संताल परगना को और पूरे राज्य में 65+ सीट जितने की रणनीति बना रही है.

सीएम रघुबर दास कोर कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न होने के बाद रांची के लिए प्रस्थान कर गए. बैठक मे तय किये गए एजेंडे पर प्रदेश महामंत्री ने बताया कि सभी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को सीएम ने विकास कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने का टास्क दिया है. वहीं मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव में बीजेपी फिर से राज्य में सरकार बनाएगी और इसके लिए सारी रणनीति तैयार की जा रही है.

Source : विकास प्रसाद साह

jharkhand-news jharkhand-news-in-hindi dumka Dumka news RAGHUBAR DAS
      
Advertisment