झारखंड में एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष की कमान संभालेंगे रबींद्रनाथ महतो, बहुमत का है इंतजार

Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव पूर्ण होते ही अब विधानसभाध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसबार भी यहां पूर्व विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.

Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव पूर्ण होते ही अब विधानसभाध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसबार भी यहां पूर्व विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
rabindranath mahato

Jharkhand News: झारखंड में विधानसभा चुनाव पूर्ण होते ही अब विधानसभाध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसबार भी यहां पूर्व विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ही लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ. मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित किए जाने का प्रस्ताव लाए, जिसका झामुमो के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने समर्थन किया. 

Advertisment

सीएम सोरेन का यह प्रस्ताव सदन में ध्वनिमत से पारित हो गया. इसी के साथ प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने उनके विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की. प्रोटेम स्पीकर के अनुरोध पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने उन्हें आसन तक पहुंचाकर आए.

विपक्ष ने भी सराहा

बता दें कि रबींद्रनाथ महतो के विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी उनके पिछले कार्यकाल की सराहना के लिए आगे आया. इसके साथ ही सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. सभी ने कहा कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में सरल स्वभाव, धैर्य और संवेदनशीलता के साथ सदन को संचालित किया था. ऐसे में इस कार्यकाल में भी वे अपने संसदीय कार्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर एक मिसाल बनेंगे

विधानसभा अध्यक्ष से कमलेश ने की मुलाकात

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो से मुलाकात की.  उन्होंने दोबारा निर्वाचित होने के लिए बधाई दी. कमलेश ने अपने संदेश में कहा कि निर्विरोध निर्वाचित होना बड़ी बात है. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने पिछले कार्यकाल में भी अपनी जिम्मेदारियों को बहुत शानदार तरीके से निभाया था. एक बार फिर उनका निर्विरोध निर्वाचन से यह प्रमाणित करता है कि वह अपने कार्यकाल में सभी के प्रति एक समान भाव रखते थे.

jharkhand politics Speaker Rabindranath Mahto
      
Advertisment