हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

भक्ति की शक्ति, 97 की उम्र में वृद्ध महिला ने की 15 हजार फीट की चढ़ाई

15,525 फीट की उंचाई, जहां आम लोगों के लिए भी पहुंचना मुश्किल होता है. इस उंचाई पर तंदरुस्त व्यक्ति भी हवा में ऑक्सीजन की कमी से कमजोर पड़ जाता है, लेकिन गुरू में अपनी अटूट आस्था के आसरे 97 साल की बुजुर्ग महिला ने सारी बाधाओं को पार पाते हुए, हेमकुंड

15,525 फीट की उंचाई, जहां आम लोगों के लिए भी पहुंचना मुश्किल होता है. इस उंचाई पर तंदरुस्त व्यक्ति भी हवा में ऑक्सीजन की कमी से कमजोर पड़ जाता है, लेकिन गुरू में अपनी अटूट आस्था के आसरे 97 साल की बुजुर्ग महिला ने सारी बाधाओं को पार पाते हुए, हेमकुंड

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ranchi news

भक्ति की शक्ति( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

15,525 फीट की उंचाई, जहां आम लोगों के लिए भी पहुंचना मुश्किल होता है. इस उंचाई पर तंदरुस्त व्यक्ति भी हवा में ऑक्सीजन की कमी से कमजोर पड़ जाता है, लेकिन गुरू में अपनी अटूट आस्था के आसरे 97 साल की बुजुर्ग महिला ने सारी बाधाओं को पार पाते हुए, हेमकुंड साहिब तक पहुंची. बर्फिली झील के किनारे सात पहाड़ों के बीच स्थित निशान साहिब के दर्शन कर तीर्थ यात्रा को पूरा किया. जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा बस्ती में रहनेवाली 97 साल की बुजुर्ग महिला हरवंत कौर 11 जुलाई को टाटानगर से रवाना होने वाले 130 श्रद्धालुओं के जत्थे का हिस्सा थी. हरवंत कौर इससे पहले भी कई बार हेमकुंड साहिब की यात्रा सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी हैं. उनकी उम्र को देखते हुए भले ही उनकी टोली के लोग हरवंत कौर की यात्रा पूरा होने को लेकर सशंकित थे पर हरवंत को अपनी आस्था पर अटूट विश्वास था.

Advertisment

बता दें आपको की उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित निशान सिहाब तक पहुंचने का रास्ता काफी दुर्गम है. वहां तक की यात्रा श्रद्धालु पालकी और घोड़े से तय करते हैं पर एक बड़ा हिस्सा ऐसा है, जहां से श्रद्धालुओं का पैदल ही जाना संभव होता है और हरवंत कौर न विषम परिस्थितियों में 97 साल की उम्र में इस यात्रा को पूरा किया.

यात्रा पर जाने से पहले आस पास के लोगों ने उन्हें उम्र का हवाला देते हुए यात्रा नहीं करने की सलाह दी, लेकिन उनकी जिद और जज्बे के आगे लोगों ने हार मान ली. आपको बता दें कि हरवंत कौर अपने परिवार से अकेली ही सदस्य हैं, जिन्हें अमरजीत सिंह बौबी अपने साथ लेकर गये हैं.

अमरजीत सिंह बौबी ने बताया कि माता के हठ को देखकर यात्रा में शामिल लोगों में भी उत्साह बढ़ा. उन्हें देखकर कोई यह नहीं कह सकता था कि वे 97 साल की हैं. श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने हरवंत कौर का सम्मान किया.

Source : Deepak Kumar

hindi news jharkhand-news devotion Hemkund Sahib
      
Advertisment