Politics: ED की कार्रवाई पर सियासत जारी, CM सोरेन ने BJP को बताया 'भेड़ियों का झुंड'

झारखंड में ED की कार्रवाई पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद यहां सियासत और गरमा गई है.

झारखंड में ED की कार्रवाई पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद यहां सियासत और गरमा गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
JMM Vs BJP

ED की कार्रवाई पर सियासत जारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड में ED की कार्रवाई पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद यहां सियासत और गरमा गई है. जहां कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विकास करने वाले मुख्यमंत्री को परेशान करना बीजेपी का एजेंडा है. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के परिणाम से बीजेपी की सल्तनत उखड़ जाएगी और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने का नतीजा भी सामने आ जाएगा. वहीं, कांग्रेस के वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है, जहां बीजेपी प्रवक्ता अविनेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को ED ऑफिस में पेश होना चाहिए. बीजेपी ने साथ ही प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- झारखंड में शिक्षकों को नियुक्ति देने की तारीख का ऐलान, CM सोरेन सौंपेंगे पत्र

सीएम सोरेन ने बीजेपी को बताया भेड़ियों का झुंड

वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा और बीजेपी कार्यकर्ताओं को भेड़ियों का झुंड बताया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ता भेड़ियों के झुंड नहीं व्हिसल ब्लोअर की भूमिका निभाते हैं. सीएम खुद को पाक साफ बताकर हम पर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि लगभग एक साल पहले ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 10 मामलों में कार्रवाई की जानकारी मांगी और सरकार का जवाब मांगा, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद आज तक जवाब नहीं दिया गया है. सीएम सोरेन केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हैं, लेकिन ईडी तो नियमों के आधार पर कार्रवाई कर रही है. कई सीएम की तरफ से इस तरह की बयानबाजी की गई है.

सुप्रियो ने बीजेपी को कहा रंगे सियार

सीएम सोरेन ने ही नहीं बीजेपी के आरोप पर जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हमको लगता है सीएम ने इस बात को कहा है, लेकिन भेड़िया से ज्यादा ये लोग रंगे सियार हैं, जब जरूरत पड़ता है रंग बदल लेते हैं. इसलिए इनके चाल और चरित्र सबको समझ में आ गया है. दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर में आयोजित एक कार्यक्रम में कल विरोधियों को भेड़िए का झुंड कहा था.

HIGHLIGHTS

  • सीएम सोरेन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमलावर
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं को बताया 'भेड़ियों का झुंड'
  • बीजेपी ने सोरेन के बयान पर किया पलटवार

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand politics Hemant Soren jharkhand latest news cm soren politics on ED
Advertisment