झारखंड में सियासी हलचल हुई तेज, बीजेपी बोली-सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है

गठबंधन दल के कांग्रेस नेता बंधु तिर्की और सीएम हेमंत सोरेन के विवादित बयान ने फिर एक बार सियासी हलचल को तेज कर दिया है.

गठबंधन दल के कांग्रेस नेता बंधु तिर्की और सीएम हेमंत सोरेन के विवादित बयान ने फिर एक बार सियासी हलचल को तेज कर दिया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
jharkhand BJP

साहेबगंज में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बमबम मंडल.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

गठबंधन दल के कांग्रेस नेता बंधु तिर्की और सीएम हेमंत सोरेन के विवादित बयान ने फिर एक बार सियासी हलचल को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में साहेबगंज में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बमबम मंडल ने सीएम सोरेन और बंधु तिर्की के विवादित बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये सरकार और उनके नेता लोकतंत्र की हत्या कर रही है. हम कांग्रेस नेता बंधु तिर्की को साहेबगंज में सदर आमंत्रित करते हैं. क्योंकि बीजेपी कार्यकर्ता आपसे दो-दो हाथ करने के लिए उतारू हैं. उन्होनें ये भी कहा कि आपके रगर में कितनी छमता है और हमारे संघर्ष में कितना छमता है. आपको इसका अंजाम देखने को मिल जाएगा.

Advertisment

आपको बता दें कि झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की का विवादित बयान सामने आया है. सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तिर्की ने कहा कि बीजेपी नेता जहां मिले पटक-पटक कर मारो. तिर्की का विवादित बयान अब विवाद को तूल देने लगा है. तिर्की  राजभवन के पास राज्य में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन  के धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. आपको बता दें कि यह धरना बीजेपी के विरूद्ध और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय के समन और कांग्रेस के दो विधायकों के खिलाफ आयकर विभाग की तलाशी के विरोध में दिया गया था.

रिपोर्ट : गोविन्द ठाकुर

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के बिगड़े बोल, कहा- बीजेपी नेता जहां मिले पटक-पटक कर मारो

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news cm-hemant-soren jharkhand politics ED summons CM Hemant Soren press advisor Jharkhand BJP
      
Advertisment