पीएम नरेंद्र मोदी बने 'फोटो एक्सपर्ट', विधायकों को बताया ग्रुप में कैसे खिंचवाए फोटो

झारखंड के दौरे पर गए मोदी ने गुरुवार को किसी फोटो विशेषज्ञ की तरह राज्य के विधायकों को समूह में फोटो खिंचवाने के बेहतर तरीके के बारे में जानकारी दी.

झारखंड के दौरे पर गए मोदी ने गुरुवार को किसी फोटो विशेषज्ञ की तरह राज्य के विधायकों को समूह में फोटो खिंचवाने के बेहतर तरीके के बारे में जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बौखलाया पाकिस्तान अब पीएम मोदी के कार्यक्रम Howdy Modi में करेगा ये घटिया हरकत, इमरान खान ने बनाया ये Plan

पीएम नरेंद्र मोदी रांची में रैली को संबोधित करते हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायकों को समूह तस्वीर (ग्रुप फोटोग्राफी) खिंचवाने का सही तरीका बताया. झारखंड के दौरे पर गए मोदी ने गुरुवार को किसी फोटो विशेषज्ञ की तरह राज्य के विधायकों को समूह में फोटो खिंचवाने के बेहतर तरीके के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने रांची में 465 करोड़ रुपये की लागत से 39 एकड़ जमीन पर बनाए गए राज्य विधानसभा भवन का उद्घाटन किया. विधानसभा भवन में कुल 162 विधायकों की बैठने की क्षमता है.

Advertisment

मोदी ने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करने के बाद झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और मुख्यमंत्री रघुबर दास के साथ भवन का निरीक्षण भी किया.

इसे भी पढ़ें:फिरोज शाह कोटला का नाम अरुण जेटली स्टेडियम हुआ, विराट कोहली को मिला ये सम्मान

निरीक्षण करने के बाद राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के अलावा अन्य विधायकों के साथ मोदी भवन के मुख्य हॉल में पहुंच गए. इस दौरान यहां सामूहिक तस्वीर खिंचवाने की तैयारी शुरू हो गई. इस मौके पर विधायकों ने (ज्यादातर भाजपा के) फोटो खिंचवाने के लिए मोदी के करीब आना शुरू कर दिया.

मोदी ने सबसे पहले विधायकों से अनुरोध किया कि वे थोड़ा फैल जाएं ताकि समूह की तस्वीर ली जा सके. विधायक हालांकि इसमें नाकाम रहे, तो मोदी उनसे अलग होकर सामने आए. उन्होंने अपने हाथों से संकेत देते हुए बताया कि विधायकों को उनकी दोनों ओर किस तरह से फैलकर फोटो खिंचवाना चाहिए. उनके इस इशारे के बाद सभी ने यही तरीका अपनाया और तब जाकर सही समूह फोटो लिया जा सका.

और पढ़ें:अलका लांबा ने पीएम मोदी को बताया ढोंगी और बहुरूपिया, 'कविता' के जरिए ऐसे किया वार

भाजपा के विधायक फूलचंद मंडल ने बताया कि यह मेरे लिए एक यादगार क्षण था. मोदी जी के ऐसा करने से पहले ही हमें फैल जाना चाहिए था. हम हमेशा मोदी जी द्वारा समूह की फोटो खिंचवाने के तरीके को याद रखेंगे.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने विधायकों को फोटो खिंचवाने का गुण सिखाया
  • झारखंड के रांची में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को किया संबोधित
  • राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और सीएम रघुवर दास थे मौजूद

PM Narendra Modi PM modi Jharkhand jajharkhand assembly election 2019
Advertisment