Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

पत्थलगड़ी में 7 ग्रामीणों की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, होगी जांच

जिस सभा ने पत्थलगढ़ी समर्थकों को मौत की सजा सुनाई गई. इन 9 लोगों में से 2 भाग गए जबकि 7 लोगों को पत्थलगड़ी समर्थक घसीटते हुए जंगल में ले गए.

जिस सभा ने पत्थलगढ़ी समर्थकों को मौत की सजा सुनाई गई. इन 9 लोगों में से 2 भाग गए जबकि 7 लोगों को पत्थलगड़ी समर्थक घसीटते हुए जंगल में ले गए.

author-image
Vikas Kumar
New Update
पत्थलगड़ी में 7 ग्रामीणों की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, होगी जांच

पत्थलगड़ी में 7 ग्रामीणों की मौत के मामले ने पकड़ा तूल( Photo Credit : File Photo)

पत्थलगड़ी का विरोध करने पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के बुरुगुलीकेरा गांव से अगवा किए गए उप मुखिया समेत सात ग्रामीणों की हत्या कर दी गई. इन सभी का शव गांव से सात किलोमीटर दूर जंगल में पाया गया. सूत्रों के मुताबिक सभी ग्रामीणों के सिर कटे हुए थे और शरीर पर चोटों के कई निशान भी थे. बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलवार को घटी. चक्रधरपुर सदर अस्पताल में इन सभी का पोस्टमार्टम किया गया. आज यानी गुरूवार को ये सारे शव बुरुगुलीकेरा भेजे जाएंगे. दरअस पत्थलगड़ी समर्थकों का आरोप है कि गुरूवार को ग्रामीणों से आधार कार्ड और वोटर कार्ड मांगे जाने पर 9 लोगों ने इसका विरोध किया जिसके बाद सभी को बुलाकर एक सभा का आयोजन किया गया .

Advertisment

जिस सभा ने पत्थलगढ़ी समर्थकों को मौत की सजा सुनाई गई. इन 9 लोगों में से 2 भाग गए जबकि 7 लोगों को पत्थलगड़ी समर्थक घसीटते हुए जंगल में ले गए. आपको बता दें कि पत्थलगड़ी के तहत सरकारी संस्थानों और सुविधाओं के बहिष्कार करने और स्थानीय शासन की मांग की जाती है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम सिंहभूम में सात आदिवासियों की हत्या की जांच को छह सदस्यीय कमेटी बनाई है, इसमें सांसद जसवंत सिंह भाभोर, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, सांसद भारती पवार, गोमती साय, जोन बार्ला और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा शामिल हैं। नड्डा ने जघन्य हत्याकांड पर गहरा दुख जताया है, साथ ही कमेटी से रिपोर्ट तलब की है.

यह भी पढे़ं: पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस में सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

क्या है पत्थलगड़ी
संविधान की पांचवीं अनुसूची में मिले अधिकारों के सिलसिले में झारखंड के खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ इलाकों में पत्थलगड़ी कर (शिलालेख) इन क्षेत्रों की पारंपरिक ग्राम सभाओं के सर्वशक्तिशाली होने का ऐलान किया गया था। कहा गया कि इन इलाकों में ग्राम सभाओं की इजाजत के बगैर किसी बाहरी शख्स का प्रवेश प्रतिबंधित है। इन इलाकों में खनन और दूसरे निर्माण कार्यों के लिए ग्राम सभाओं की इजाजत जरूरी थी। इसी को लेकर कई गांवों में पत्थलगड़ी महोत्सव आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में हजारों आदिवासी शामिल हुए.

HIGHLIGHTS

  • पत्थलगड़ी में 7 ग्रामीणों के कटेे मिले सिर. 
  • गांव से 7 किलोमीटर दूर जंगल में मिला शव. 
  • केंद्र सरकार इस मुद्दे पर हुई गंभीर.
bihar-jharkhand-news Jharkhand Pathalgadi 7 people murder
      
Advertisment