बीडीओ ने भाजपा विधायक पर लगाया मारपीट का आरोप, दर्ज कराई FIR

झारखंड में पलामू जिले के मनातू ब्लॉक के बीडीओ ने पांकी के भाजपा विधायक डॉ. शशिभूषण प्रसाद मेहता और उनके समर्थकों पर मारपीट और उनके आवास में तोड़फोड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
palamu bdo

बीडीओ ने भाजपा विधायक पर लगाया मारपीट का आरोप, दर्ज कराई FIR( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड में पलामू जिले के मनातू ब्लॉक के बीडीओ ने पांकी के भाजपा विधायक डॉ. शशिभूषण प्रसाद मेहता और उनके समर्थकों पर मारपीट और उनके आवास में तोड़फोड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी है. यह मामला करीब डेढ़ महीने पुराना है, लेकिन इसमें एफआईआर अब दर्ज हुई है. विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पिछले दिनों मनातू ब्लॉक में प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन करने गए थे. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे. इसपर विधायक डॉ शशिभूषण प्रसाद मेहता और उनके समर्थक प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी आवास पर पहुंच गए. इस दौरान विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर ऑफिस आवर में शराब पीने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था.

Advertisment

बीडीओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक धरना पर बैठ गए. विधायक और उनके समर्थकों के हंगामे के विरोध में सरकारी कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए. इस पर वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था. इसी दौरान बीडीओ सुनील प्रकाश ने विधायक और उनके लोगों पर मारपीट, बदसलूकी और आवास में तोड़-फोड़ का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया था. इसी आवेदन के आधार पर एफआईआर अब दर्ज की गई है. इस संबंध में विधायक की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.

Source : Agency

palamu news BJP MLA jharkhand-news Palamu BDO FIR against BJP MLA
      
Advertisment