पटना में होने वाली विपक्षी एकजुटता की बैठक पर बीजेपी लगातार हमलावर है. कभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा पोस्टर जारी कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और नीतीश कुमार पर तंज कसा जा रहा है तो कभी बयानबाजी की जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास ने निशाना साधते हुए कहा कि जीतने दिलजले नेता हैं, जीतने नामदार नेता हैं, जो कामदार 9 साल तक देश में काम किए हैं, ये नमादार नेताओं को पच नहीं रहा है. गरीब का बेटा देश का पीएम कैसे बन गया? देश की जनता मोदी जी से अगाध प्रेम करती है. 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी 400 पार जीतेगी. झारखंड में 14 के 14 लोकसभा सीट बीजेपी जीतेगी.
बीजेपी ने बताया भ्रष्टाचारियों की जमात
इस पर झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपाई ने कहा कि शाम का इंतजार कीजिए. उसके बाद तीन महीने के इंतजार कीजिए. लोकसभा चुनाव से पहले कथित ये विपक्षी एकता बिखर जाएगी. जिस तरह के विचारधारा के लोग हैं, एक साथ स्थाई रुप से काम करना इनके बस की बात नहीं. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पटना की बैठक पर कहा कि सारे वैसे लोग जमा हो रहे हैं जो लगातार आर्थिक अपराध के श्रोत रहे हैं. वैसे लोग जमा हो रहे हैं जो देश के विकास को रोकने का काम किया है. ऐसे लोगों के साथ जमा होना यानी हम कह रहे हैं, भ्रष्टाचारियों की जमात का सम्मेलन हो रहा है.
राहुल गांधी भी पहुंचे पटना
आपको बता दें कि विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पटना पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया. नीतीश की अगुवाई में विपक्षी एकता की बैठक हो रही है. इसी में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पटना पहुंचे हैं. राहुल के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल राव भी पटना पहुंचे. बैठक में शामिल होने से पहले राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं, उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक पर कहा कि विपक्षी एकजुटता के साथ 2024 में बीजेपी को हराएंगे.
HIGHLIGHTS
- विपक्षी एकजुटता की बैठक पर बीजेपी लगातार हमलावर
- बीजेपी ने बताया भ्रष्टाचारियों की जमात
- राहुल गांधी भी पहुंचे पटना
Source : News State Bihar Jharkhand