धनबाद की कोयला खदान में विस्फोट के कारण एक की मौत, पांच घायल

कतरास थाने के क्षेत्र निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय धर्म दास महतो को बीसीसीएल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया

कतरास थाने के क्षेत्र निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय धर्म दास महतो को बीसीसीएल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
धनबाद की कोयला खदान में विस्फोट के कारण एक की मौत, पांच घायल

झारखंड के धनबाद जिले में बृहस्पतिवार को एक खदान में हुए विस्फोट में एक खनिक की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा पश्चिमी मोदिडीह में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की कोयला खदान में उस समय हुआ जब खनिक चट्टानों में विस्फोट के लिए विस्फोटक लगा रहे थे. 

Advertisment

कतरास थाने के क्षेत्र निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय धर्म दास महतो को बीसीसीएल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और शेष घायलों का अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में उपचार किया जा रहा है.

बीसीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद ने घायल खनिकों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘इस मामले की जांच की जा रही है. यदि कमियां सामने आती हैं, तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खनन की मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन करने में चूक हुई.

प्रसाद ने कहा, ‘खान में 80 डिग्री तापमान से कम में खुदाई की जाती है लेकिन ऐसा लगता है कि इसका पालन नहीं किया गया.’ पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Dhanbad blast in mine One Killed in Blast
      
Advertisment