logo-image

ट्रांसफर-पोस्टिंग के बहाने बाबूलाल मरांडी ने बोला CM हेमंत सोरेन पर करारा हमला, कहा-'...जेल जाने के डर से परेशान हो गए हैं!'

उन्होंने कहा कि लगता है जेल जाने के डर से परेशान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब राज्य के डायरेक्ट आईपीएस अफ़सरों पर भरोसा कम हो गया है. सरकार इतनी बेचैन और हड़बड़ी में है कि दो साल की अनिवार्य तैनाती के नियम को भी तार-तार कर दिया गया है.

Updated on: 09 Sep 2023, 08:33 PM

highlights

  • बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर बोला करारा हमला
  • IPS अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर किया कटाक्ष
  • नियमों की अनदेखी करने का भी लगाया आरोप

Ranchi:

झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लगता है जेल जाने के डर से परेशान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब राज्य के डायरेक्ट आईपीएस अफ़सरों पर भरोसा कम हो गया है. यही वजह हो सकता है कि महत्वपूर्ण ज़िलों में डायरेक्ट अफ़सरों को दरकिनार कर चुन-चुन कर राज्य सेवा से प्रोमोटेड आईपीएस अफ़सरों को पोस्ट किया गया है.

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि सरकार इतनी बेचैन और हड़बड़ी में है कि दो साल की अनिवार्य तैनाती के नियम को भी तार-तार कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि वैसे मुझे उम्मीद है कि सरकारी लठैत एवं लुटेरे की तरह काम करने वालों का हश्र देखकर ये कुछ प्रोमोटेड अफ़सर भी आगे सत्ता के इशारे पर ग़ैर क़ानूनी काम करने की गलती कर खुद के लिये संकट को निमंत्रण नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे शिक्षक, कहा - सरकार पर नहीं है भरोसा

बड़का गांव में संकल्प यात्रा में शामिल हुए मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने आज संकल्प यात्रा के तहत बड़का गांव विधानसभा क्षेत्र में रैली की. उन्होंने ट्वीट किया, 'आज बड़कागांव विधानसभा में संकल्प यात्रा के निमित्त आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. देश- प्रदेश में जब भी गैर भाजपाई सरकार आती है तो लूट, अपराध, भ्रष्टाचार खुलेआम होने लगते हैं.'

Image

बाबू लाल मरांडी ने आगे लिखा, 'सोशल मीडिया में हेमंत सोरेन ट्रेंड चलाते हैं कि 'हेमंत है तो हिम्मत है' लेकिन यही हेमंत सोरेन जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के डर से इधर-उधर भागते फिर रहे हैं. अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिए महंगे वकीलों पर जनता के करोड़ो रुपए व्यर्थ कर रहे हैं.' उन्होंने आगे लिखा, 'झारखंड को अराजकता और परिवारवाद से मुक्ति दिलाने के लिए यहां पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की आवश्यकता है, जिसके लिए भाजपा का हरेक कर्मठ कार्यकता तन मन धन से संकल्पित है.'