बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने झारखंड में सीएए के समर्थन रैली में शामिल होने वाले नीरज प्रजापति की मौत का मामला उठाया है. अमित ने शनिवार सुबह ट्वीट कर नीरज की मौत के मामले में कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं. अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस शासित झारखंड में आयोजित हुए सीएए के समर्थन रैली में शामिल होने वाले नीरज की मौत के बाद उसके परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Viral: मनीष पांडेय के लिए Chef बना टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो
अमित ने अपने ट्वीट में कहा कि नीरज के परिजनों पर उसकी मौत की झूठी वजह बताने के लिए दबाव डाला जा रहा है. नीरज के परिजनों पर दबाव डालकर कहा जा रहा है कि वे नीरज की मौत की वजह बताते हुए ऐसा कहें कि उसकी मौत बाथरूम में फिसलकर गिरने की वजह से हुई है.
ये भी पढ़ें- पत्थलगड़ी: 7 लोगों की सामूहिक हत्या के बाद बढ़ी नरसंहार की आशंका
अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में कहा कि क्या नीरज के साथ ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि वह एक हिंदू था? बीजेपी आईटी सेल के हेड ने कहा कि इस पूरे मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी एक शब्द नहीं कहा है.
Source : News Nation Bureau