/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/10/mandsaur-police-71.jpg)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)( Photo Credit : News State)
झारखंड के धनबाद में चोरी के शक में भीड़ ने दो लोगों को बेरहमी से पिटाई की, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात गोविंदपुर कॉलोनी के एक सर्विस सेंटर की है. ये दोनों एक ट्रक से बैटरी चुराने की कोशिश कर रहे थे, ट्रक चालक ने जैसे ही उन्हें देखा, उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और दोनों को पीटना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव : दल बदलने से बदले संकल्प और परिदृश्य
किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी तो पुलिस तुंरत मौके पर पहुंच गई. दोनों युवाओं में से एक, अख्तर अंसारी को हिंसक भीड़ से बचा लिया गया, जबकि दूसरे मुबारक अंसारी को पुलिस ने मृत पाया. घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. जून में, तबरेज अंसारी को बाईक चोरी करने के आरोप में एक भीड़ ने बेरहमी से पीटा था. इस घटना के कुछ दिनों बाद ही तबरेज की मौत हो गई थी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us