अब ITI में AI का कोर्स शुरू करने की तैयारी, झारखंड के सीएम बोले-अब इससे अलग नहीं रहा जा सकता

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एआई को आईटीआई में लाने का मत रखा है. इस दौरान उन्होंने राज्य में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में 49 ट्रेनिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
hemant soren news

hemant soren news Photograph: (social media)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में नवनियुक्त 49 ट्रेनिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र सौंपा. झारखंड मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम  ने कहा कि राज्य में जितने भी आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) हैं, यहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संबंधित कोर्स शुरू करने पर विचार किया जा सकता है. उन्होंने इसके लिए विभाग के सचिव को संभावनाएं तलाशने का सुझाव दिया है.

Advertisment

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे जीवन में काफी अहम

मुख्यमंत्री के अनुसार, आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे जीवन में काफी अहम हो चुका है. यह अब अहम हिस्सा हो चुका है. कृषि को यह उद्योग या कोई अन्य क्षेत्र, हर जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग तेजी से हो रहा है. इस अब अपने से अलग नहीं रखा जा सकता है. ऐसे में हमारे नौजवान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में आगे आएं और इसके लिए आईटीआई संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल करना जरूरी हो चुका है. 

गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर खास ध्यान

उन्होंने कहा, इलेक्ट्रिक वाहनों की मरम्मत के संबंध में प्रशिक्षण देने को लेकर कोर्स जल्द शुरू किए जाएंगे. सीएम ने नव-नियुक्त ट्रेनिंग ऑफिसर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे आईटीआई कॉलेजों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर खास ध्यान देंगे. उन्होंने प्रशिक्षकों से स्टूडेंट के कौशल उन्नत करने की दिशा में कार्य करने की अपील की है. 

50 हजार से अधिक युवाओं को देश-विदेश में रोजगार मिले

सीएम ने नवनियुक्त अफसरों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आप प्रशिक्षण देकर युवाओं के हुनर को इस तरह निखारेंगे कि उन्हें रोजगार प्राप्त करने में दिक्कत का सामना न करना हो. इस दौरान उन्हें रोजगार के भरपूर अवसर मिलें. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के कौशल विकास के साथ उनके रोजगार के लिए कार्य कर रही है. कैंपस प्लेसमेंट और रोजगार मेला था कई अन्य माध्यमों से बीते वर्ष 50 हजार से अधिक युवाओं को देश-विदेश में रोजगार मिले हैं. 

Jharkhand झारखंड न्यूज झारखंड खबर
      
Advertisment