logo-image

झारखंड की नई हेमंत सरकार ने किया 7 IAS अफसरों को प्रमोट, देखें लिस्ट

झारखंड की नई हेमंत सोरेन सरकार ने नए साल के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को तोहफा दिया है.

Updated on: 02 Jan 2020, 09:00 AM

रांची:

झारखंड की नई हेमंत सोरेन सरकार ने नए साल के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को तोहफा दिया है. सरकार ने 7 आईएएस अफसरों को प्रोन्‍नति दी है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी की. उच्‍च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अपर सचिव राजेश सिंह को प्रोन्नति दी गई है. उन्हें अगले आदेश तक उच्‍च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में स्थानीय नेताओं की नाराजगी पड़ी भारी, गलती सुधारेगी बीजेपी

समाज कल्‍याण विभाग के निदेशक मनोज कुमार का भी प्रमोशन किया गया है. हालांकि प्रोन्नति के बाद भी वो अगले आदेश तक अपने पद पर ही बने रहेंगे. ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार को प्रमोट कर ग्रामीण विकास विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक और झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी (रांची) के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. वहीं पर्यटन, कला संस्‍कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेशक दीपक कुमार शाही को भी प्रोन्‍नति किया गया है. वो अगले आदेश तक अपने पद पर ही बने रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा का सत्र 6 से 8 जनवरी तक, स्टीफन मरांडी होंगे कार्यवाहक अध्यक्ष

धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्‍त चंद्र मोहन प्रसाद कश्‍यप का भी प्रमोशन किया गया है, हालांकि वो भी अगले आदेश तक अपने पद पर ही बने रहेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह को प्रमोट कर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें मंत्रिमंडल सचिवालय एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी को प्रमोट कर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.