logo-image

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों को फूंका

झारखंड के लोहरदगा जिले में मंगलवार को हथियारबंद नक्सलियों ने पुल एवं सड़क निर्माण में लगी मशीनों और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

Updated on: 18 Nov 2020, 05:10 AM

लोहरदगा:

झारखंड के लोहरदगा जिले में मंगलवार को हथियारबंद नक्सलियों ने पुल एवं सड़क निर्माण में लगी मशीनों और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियो ने पुल निर्माण में लगी पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर समेत अनेक मशीनों को आग के हवाले कर दिया है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के अति नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के ओनेगढ़ा में हुई जहां हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते ने सड़क निर्माण में लगे लोगों को धमकाकर भगा दिया और फिर पोकलेन मशीन एवं टैक्टर को आग के हवाले कर दिया. क्षेत्र में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से पुल एवं सडक का निर्माण कराया जा रहा है. पुलिस मामले की पडताल कर रही है. घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अभी घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है. पेशरार थाना प्रभारी हरिऔध करमाली ने घटना की पुष्टि की है.