Advertisment

खुद को अनाथ बताकर आश्रम में रह रहा था नक्सली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली कुख्यात माओवादी लालजीत गंझू उर्फ सूरज गंझू उर्फ लाल गंझू पिता फुलदेव गंझू है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
खुद को अनाथ बताकर आश्रम में रह रहा था नक्सली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

रांची के तुपुदाना स्थित भारत सेवा आश्रम में खुद को अनाथ बताकर रह रहे नक्सली को हजारीबाग की केरेडारी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कुख्यात माओवादी लालजीत गंझू उर्फ सूरज गंझू उर्फ लाल गंझू पिता फुलदेव गंझू है. उसे गिरफ्तार कर केरेडारी पुलिस हजारीबाग ले गई. लालजीत गंझू खुद को अनाथ बताकर भारत सेवा आश्रम में जुलाई से रह रहा था.

यह भी पढ़ें- देर रात NH75 पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की गई जान, पुलिस कर रही मामले की जां

वह भारत सेवा आश्रम का वाहन चलाता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे शहर में भारत सेवा आश्रम के चालक के अपहरण की बात फैल गई. हालांकि आश्रम में जिम्मेवारों ने जब तुपुदाना पुलिस से इसकी जानकारी ली, तो पता चला कि उसे हजारीबाग पुलिस ले गई. वह कोई चालक नहीं, बल्कि कुख्यात नक्सली है. उसके खिलाफ हजारीबाग के केरेडेरी सहित जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. तकनीकी शाखा के इनपुट पर केरेडारी थानेदार बमबम यादव और तुपुदाना ओपी प्रभारी तारीक अनवर ने लालजीत को गिरफ्तार कर लिया.

Source : News Nation Bureau

यात्रा News Jharkhand
Advertisment
Advertisment
Advertisment