झारखंड में पुलिस के साथ मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मारा गया

नक्सली अपहरण, जबरन वसूली सहित कई मामलों में वांछित चल रहा था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
झारखंड में पुलिस के साथ मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मारा गया

मुठभेड़ (फाइल फोटो)

झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस और नक्सली का मुठभेड़ हो गया. मुठभेड़ में नक्सली कमांडर के मार गिराया. पुलिस ने कहा कि टुंडी जंगल में प्रतिबंधित नक्सलवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के क्षेत्रीय कमांडर बाजीराम महतो को मुठभेड़ में मार गिराया गया. पुलिस ने कहा कि वह अपहरण, जबरन वसूली सहित कई मामलों में वांछित चल रहा था.

Advertisment

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: सीमा पर तनाव के बीच शोपियां में मुठेभड़ जारी, जैश के दो आतंकी ढेर

बता दें कि इससे पहले झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके में 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया था. संतोष यादव उर्फ टाइगर को पंडारा इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया गया. रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गोलियां लगने से घायल हुए संतोष यादव का घर पर इलाज चल रहा था.उसे राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें - झारखंड में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर, दो AK47 राइफले बरामद

इस पहले हुए मुठभेड़ में गज्जू गोपे सहित तीन अन्य नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया. गज्जू प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) का कमांडर है. इस साल अब तक पीएलएफआई के 10 नक्सलवादी मारे जा चुके हैं.

Source : IANS

PLFI Kidnapping forcibly jharkhand-police Jharkhand encounter
      
Advertisment