/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/19/police-crime-78.jpg)
झारखंड के कोडरमा की घटना
झारखंड में कोडरमा के सतगांव थाना क्षेत्र के कोठीयार जंगल से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर अवैध रूप से माइका का उत्खनन कर रहे पति-पत्नी का उत्खनन के दौरान चाल धसने से मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार होरिल राय एवं पुनवा देवी जिनकी उम्र 40 वर्ष एवं 35 वर्ष है एवं उनके 5 बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें- रांची में मुस्लिम समुदाय ने सड़क पर नमाज न पढ़ने का किया फैसला
बीती रात्रि को मायका उत्खनन करने को लेकर दोनों कोठीयार जंगल में गए थे. बताया जा रहा है कि मायका उत्खनन के दौरान बारिश होने से वहां लैंडस्लाइड हो गया. जिसकी वजह से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. कोडरमा पुलिस कप्तान एम तमिलवानन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को घटनास्थल पर भेज कर दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और शव के अंत्यपरीक्षण हेतु कोडरमा सदर अस्पताल भेजा दिया.
Source : अरुण बर्णवाल