Jharkhand News: मिनी ट्रक के चपेट में आए कई वाहन, चार लोग हुए घायल

एक मिनी ट्रक ने अनियंत्रित हो कर कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में तीन से चार लोग घायल हो गए हैं.

एक मिनी ट्रक ने अनियंत्रित हो कर कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में तीन से चार लोग घायल हो गए हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
accident

Accident( Photo Credit : फाइल फोटो )

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा नगर स्टेशन के समीप स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया. जब एक मिनी ट्रक ने अनियंत्रित हो कर कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में तीन से चार लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है. वहीं, वाहन को बागबेड़ा पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisment

अपनी चपेट में कई वाहनों को ले लिया  

जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक टेल्को से गम्हरिया की तरफ जा रही थी. जहां रेलवे ओवरब्रिज से उतरने के दौरान वाहन अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते मोटरसाइकिल से लेकर कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान बाइक से लेकर कई ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए. कई लोगों ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई. इस दौरान साकची से पोटका के तरफ जा रही महिला शिक्षक कर्मियों से भरा ऑटो भी चपेट में आ गया. 

यह भी पढ़ें : बालू माफिया के सामने बेबस सिस्टम, सामने से गुजरते हैं सैकड़ों अवैध ट्रक, पुलिस कुछ नहीं करती

चार लोग हो गए घायल 

इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है. हालांकि राहगीरों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने चली गई. वहीं, घायल लोगों ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अनियंत्रित मिनी ट्रकने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से तीन से चार लोग घायल हो गए.

रिपोर्ट - रंजीत कुमार ओझा 

HIGHLIGHTS

  • ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया
  • बाइक से लेकर कई ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए
  • कई लोगों ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई
  • चार लोग हो गए घायल 

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Jamshedpur News Jamshedpur Police Jamshedpur Crime News
      
Advertisment