साक्षी धोनी ने खोली झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की पोल, वायरल हुआ 'भाभी' का ट्वीट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने रांची में हो रही जबरदस्त बिजली कटौती से परेशान होकर ट्विटर पर इसकी शिकायत की.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने रांची में हो रही जबरदस्त बिजली कटौती से परेशान होकर ट्विटर पर इसकी शिकायत की.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
साक्षी धोनी ने खोली झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की पोल, वायरल हुआ 'भाभी' का ट्वीट

साक्षी और महेंद्र सिंह धोनी

झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री रघुबर दास ने मई 2017 में ऐलान किया था कि 2018 के अंत तक राज्य में 24x7 बिजली की सुविधा होगी. शायद मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से ये वादा करने में कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी कर दी थी. झारखंड सरकार के डेडलाइन को खत्म हुए 9 महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. झारखंड की रघुबर सरकार के वादों और दावों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डेडलाइन खत्म होने के बाद बाकी शहरों की छोड़िए, राज्य की राजधानी रांची के हालात बेहद ही खराब बने हुए हैं. जब राज्य की राजधानी में बिजली के हालात ऐसे हैं तो जरा सोचिए झारखंड के दूर-दराज के गांवों का क्या हाल होगा?

Advertisment

ये भी पढ़ें- चमत्कार: 44 साल की उम्र में इस ऑलराउंडर ने ठोका दोहरा शतक, 7 विकेट भी चटकाए

झारखंड में बिजली की मौजूदा हालत अब ऐसी हो गई है कि राज्य के वीवीआईपी लोगों को शिकायत करनी पड़ रही है. जी हां, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने रांची में हो रही जबरदस्त बिजली कटौती से परेशान होकर ट्विटर पर इसकी शिकायत की. साक्षी धोनी के इस ट्वीट ने झारखंड की रघुबर सरकार के वादों और दावों की पोल खोलकर रख दी है. साक्षी ने ट्विटर पर लिखा, ''रांची के लोग रोजाना बिजली कटौती का सामना करते हैं. यहां डेली 4 से 7 घंटे बिजली जाती है. आज यानि 19 सिंतबर 2019 को पिछले 5 घंटे से बिजली कटी हुई है. जबकि इस समय बिजली काटने का कोई कारण भी नहीं है क्योंकि मौसम अच्छा है और कोई त्योहार भी नहीं है. आशा करती हूं कि संबंधित विभाग इस पर संज्ञान लेगी.''

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से जल्द ही OUT हो सकते हैं 'लापरवाह' रिषभ पंत, इन युवाओं की चमक सकती है किस्मत

ट्विटर पर दर्ज कराई गई साक्षी धोनी की इस शिकायत को अभी तक कई लोग रीट्वीट कर चुके हैं. इसके साथ ही साक्षी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने धोनी की तस्वीर लगाकर लिखा, ''पावर कट नहीं होंगे तो भैया के इंवर्टर कैसे बिकेंगे.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''सियाचिन में हमारे जवान लड़ रहे हैं और भाभी जी को बिजली की पड़ी है.'' इनके अलावा साक्षी के इस स्टेप पर उन्हें सराहना भी मिल रही है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ''हमारा नेता कैसा हो, साक्षी भाभी जैसा हो.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, '''चलो किसी ने तो ध्यान दिया.''

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

sakshi dhoni jharkhand electricity MS Dhoni Ranchi News Sakshi Singh Dhoni RAGHUBAR DAS jharkhand-news jharkhand-news-in-hindi Jharkhand
Advertisment