सांसद गीता कोड़ा संसद से निलंबित, एक साथ रिकॉर्ड सांसदों को किया गया सस्पेंड

13 दिसंबर, 2023 को सांसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया. जिसे लेकर लोकसभदा से राज्यसभा तक में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा कर रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
mp geeta koda

सांसद गीता कोड़ा संसद से निलंबित( Photo Credit : फाइल फोटो)

13 दिसंबर, 2023 को सांसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया. जिसे लेकर लोकसभदा से राज्यसभा तक में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा कर रहे हैं. विपक्ष सदन में कार्यवाही के दौरान लगातार हंगामा करते दिख रहे हैं और इसे देखते हुए रिकॉर्ड सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में कभी सदन से सांसद निलंबित नहीं हुए थे. संसद में मंगलवार को हंगामा जारी है और आज भी 40 से अधिक सांसदों को पूरे सत्र से निलंबित कर दिया गया है. जिसमें झारखंड के सिंहभूम लोकसभा सीट की सांसद गीता कोड़ा भी शामिल हैं. बता दें कि अब तक संसद से 141 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शराब के साथ शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, DEO ने मामले की जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश 

इन 141 निलंबित सांसदों में शशिथरूर, मनीष तिवारी, सुप्रिया सुले, कीर्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई, डिंपल यादव और सुदीपबंद्योपाध्याय शामिल थे. 

141 निलंबित सांसदों के नाम- 
ए राजा (डीएमके)
कल्याण बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस)
दयानिधि मारन (डीएमके)
एन केप्रेमचंद्रन (आरएसपी)
सताब्दी रॉय (तृणमूल कांग्रेस)
एस एस प्लैनिमनिकम(DMK)
टी. सुमति (ए) 
थमिज़ाची थंगापांडियन (डीएमके)
के नवास कानि (IUML)
सी.एन अन्नादुरई (डीएमके)
अधीर रंजन चौधरी(कांग्रेस)
प्रो. सौता रे (तृणमूलकांग्रेस)
प्रतिमा मंडल (तृणमूल कांग्रेस)
कौशलेंद्र कुमार (जद(यू))
एंटो एंटनी (कांग्रेस)
डॉ. काकोली घोष दस्तीदार (तृणमूल कांग्रेस)
प्रसून बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस)
ई.टी. मोहम्मदबशीरIUMLगणेशन सेल्वम (डीएमके)
सुनील कुमार मंडल (तृणमूल कांग्रेस)
सेलापेरुमल रामलिंगम(डीएमके)
सु. थिरुनावुक्कारासर (कांग्रेस)
विजय वसंत (कांग्रेस)
थलिक्कोट्टई राजुथेवरबालू (DMK)
केमुरलीधरन (कांग्रेस)
अपरूपापोद्दार (तृणमूल कांग्रेस)
डॉ. अमर सिंह(कांग्रेस)
गौरव गोगोई(कांग्रेस)
राजमोहन उन्नीथन (कांग्रेस)
डॉ. के जयकुमार (कांग्रेस)
अशीत कुमार मल (तृणमूल कांग्रेस)
अब्दुल खालिक (कांग्रेस)
सुरेश कोडिकुन्निल (कांग्रेस)
डॉ. के वीरास्वामी (DMK)

मंगलवार को राज्यसभा से निलंबति सांसद-

प्रमोद तिवारी (कांग्रेस)
जयराम रमेश (कांग्रेस)
अमी याजनिक (कांग्रेस)
फैयाज अहमद(कांग्रेस)
रणदीप सिंह सुरजेवाला (कांग्रेस)
सुखेंदु शेखररे (तृणमूल कांग्रेस)
नारणभाई जे. राठवा(कांग्रेस)
मौसम नूर (तृणमूल कांग्रेस)
प्रकाश चिकबड़ाईक (तृणमूल कांग्रेस)
के.सी.वेणुगोपाल (कांग्रेस)
रजनी अशोकराव पाटिल (कांग्रेस)
रंजीत रंजन(कांग्रेस)
सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस)
फूलो देवी नेताम (कांग्रेस)
शक्तिसिंह गोहिल(कांग्रेस)
इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस)
एम. शनमुगम (डीएमके
)एन.आर. एलांगो (DMK)
मोहम्मद नदीमुल हक (तृणमूल कांग्रेस)
अबीर रंजन बिस्वास (तृणमूलकांग्रेस)
शांतनु सेन (तृणमूल कांग्रेस) 
वी. शिवदासन (सीपीआई (एम)
रामनाथ ठाकुर (JD(U))
समीरुल इस्लाम (तृणमूल कांग्रेस)
महुआ माजी (झामुमो)
अजीत कुमारभुइयां (आंचलिक गण मोर्चा)
जोस के. मणि (केरल कांग्रेस (एम))
कनिमोझी एनवीएन सोमू (DMK)
आर. गिरिराजन (डीएमके)
मनोज कुमार झा(राजद)
राम गोपाल यादव (समाजवादी पार्टी)
जावेद अली खान(समाजवादी पार्टी)
अनिल प्रसाद हेगड़े(JD(U))
वंदना चव्हाण (एनसीपी)

HIGHLIGHTS

  • सांसद गीता कोड़ा संसद से निलंबित
  • 40 से अधिक सांसदों को किया गया सस्पेंड
  • अब तक 141 विपक्षी सांसद हो चुके हैं सस्पेंड

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand congress mp geeta koda hindi news update winter session parliament jharkhand politics
      
Advertisment