Modi Sarkar: 9 साल पूरे होने पर BJP उत्साहित, विपक्ष ने पूछे 9 सवाल

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी उत्साहित है. केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल को देश और देश वासियों के लिए उपलब्धियों भरा कार्यकाल बता रही है.

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी उत्साहित है. केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल को देश और देश वासियों के लिए उपलब्धियों भरा कार्यकाल बता रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
pm modi

9 साल पूरे होने पर BJP उत्साहित( Photo Credit : फाइल फोटो)

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी उत्साहित है. केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल को देश और देश वासियों के लिए उपलब्धियों भरा कार्यकाल बता रही है. आधुनिक काल और स्वर्ण युग बता रही है, तो कांग्रेस मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 सवाल पूछ रही है. झारखंड में सत्ता की अगुआ जेएमएम आजादी के अमृत काल में बीजेपी पर देश बेचने का आरोप मढ़ रही है. वहीं, झारखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने जो 9 साल का कार्यकाल पूरा किया है, वो यशस्वी कार्यकाल है. यह कार्यकाल उपलब्धियों से भरा, देश को नई दिशा देने वाला कार्यकाल है. देश को दुनिया के सामने सर उठा कर खड़ा करने वाला कार्यकाल है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के विधायक फिर फंसे, बीजेपी ने जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

मोदी सरकार ने 9 साल पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां

देश के करोड़ों युवकों के आशाओं को पूर्ण करने वाला कार्यकाल है. आधुनिक काल में स्वर्ण युग माना जायेगा. देश आज दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत में शामिल हुआ है. रक्षा के क्षेत्र में भी आज स्वाबलंबी के साथ निर्यातक बन रहा है. भव्य राममंदिर का निर्माण, जम्मू कश्मीर की समस्या समाप्त होने के कगार पर है. देश की जनता पीएम के साथ खड़ी है. बीजेपी केंद्र सरकार के कार्यकाल के 9 साल के जश्न मनाने की तैयारी में जुटी है, तो कांग्रेस 9 साल पर 9 सवाल के जरिए बीजेपी को घेरने में जुटी है. 

कांग्रेस ने 9 साल पर पूछे 9 सवाल

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मोदी सरकार के नौ साल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, नौ साल उनके बीत गए हैं और 9 साल पर हम भी उन से नौ सवाल पूछेंगे.
1. 9 साल के कार्याकाल में दौरान किन-किन बातों पर ध्यान दिया है, 
2. सिर्फ मन की बात और मनमानी करने के अलावा आपने क्या किया?
3. ब्रजभूषण सिंह मामले पर क्या कार्रवाई किया?
4. मनीपुर मामले पर आपने क्या संज्ञान लिया?
5. पूरे देश में मंहगाई ,बेरोजगारी और नफरत का जो माहौल है, आपने क्या किया?
6. आपने एक हजार का नोट वापस कर दो हजार का नोट लाने का काम किया, फिर उसको वापस क्यों किया?
7. पीएम सांसद को अपने अपने क्षेत्र में जाने को कह रहे हैं, तो क्षेत्र में जनता उनसे सवाल करेगी?
8. जनता के सवालों का जवाब देना होगा, अगर नहीं देंगे? 
9. कर्नाटक की तरह बजरंग बली के नाम और गुमराह करेगें तो बजरंग बली का गदा पूरे देश में उनको पड़ेगा?

JMM ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मोदी सरकार के 9 साल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, केंद्र की सरकार से 90 सवाल पूछा जाना चाहिए. केंद्र सरकार अपने 9 साल की 9 उपलब्धि बता दे. सबसे बड़ी उपलब्धि, आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पूरा का पूरा देश बिक गया. सभी नवरत्न कंपनियां दिवालियापन पर आ गई. यही है इनके 9 साल की उपलब्धि. बीजेपी के सांसदों को जाने दीजिए गांव में, लोगों का क्या प्रतिकूल जवाब होगा दिखेगा. सामने मिशन 24 है और सभी सियासी दल अपने-अपने तरीके से मिशन 24 को साधने में जुटी हुई है. 

केंद्र सरकार अपने उपलब्धियों के बदौलत केंद्र की सत्ता पर तीसरी बार काबिज होना चाहती है, तो विपक्ष अपने सवालों के जरिए सत्ताधारी दल पर निशाना साध कर ना सिर्फ बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना चाहती है, बल्कि की गद्दी पर काबिज होना चाहती है. ऐसे में 9 साल पर सियासी रार छिड़ा है.

HIGHLIGHTS

  • 9 साल पूरे होने पर BJP उत्साहित
  • कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल
  • जेएमएम ने सरकार पर साधा निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

PM modi Ranchi News jharkhand politics jharkhand latest news jharkhand local news
      
Advertisment