हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद विधायकों की बैठक आज, होंगे बड़े बदलाव

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी इंडिया एलायंस और एनडीए तैयारी में जुट चुके हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद विधायकों के साथ उनके नेतृत्व में यह पहली औपचारिक बैठक रांची में सीएम आवास पर होने जा रही है.

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी इंडिया एलायंस और एनडीए तैयारी में जुट चुके हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद विधायकों के साथ उनके नेतृत्व में यह पहली औपचारिक बैठक रांची में सीएम आवास पर होने जा रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hemant soren

हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद विधायकों की बैठक आज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Hemant Soren: झारखंड में साल के अंत में यानी नवंबर-दिसंबर में होने वाले  विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो चुका है. बता दें कि प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीट है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जेल से बाहर आ चुके हैं. सोरेन के जेल से बाहर आते ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बुधवार को सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद उनके नेतृत्व में पहली औपचारिक बैठक होने जा रही है. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के भी तमाम नेता शामिल होंगे और आगामी चुनाव पर चर्चा की जाएगी. बैठक को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रम को रद्द कर दिया. वहीं, हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात की खबरें भी सामने आ रही है. हालांकि इस मुलाकात को लेकर कोई ऑफिशियल टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन बैठक से पहले इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Rain Alert: इस महीने देशभर में होगी झमाझम मानसूनी बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

विधायक दल की बैठक में लिए जा सकते हैं अहम फैसले

बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन की यह पहली औपचारिक बैठक हो रही है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. कयास तो यह भी लगाया जा रहा है कि आगामी चुनाव में हेमंत सोरेन को ही सीएम चेहरा बनाया जाएगा. वहीं, एक बार फिर से हेमंत सोरेन चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का पदभार संभाल सकते हैं. यह बैठक कांके रोड स्थित सीएम आवास पर सुबह 11 बजे से बुलाई गई है. इस बैठक में प्रदेश में इंडिया एलायंस की स्थिति व आगामी चुनाव को लेकर कई चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 

सीएम चंपई सोरेन ने किए सारे कार्यक्रम रद्द

बैठक को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार और बुधवार को अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए. हालांकि उनके कार्यक्रम रद्द करने की वजह बारिश और उनकी तबीयत बताई गई है. वहीं, चंपई सोरेन मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

HIGHLIGHTS

  • सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक आज
  • बैठक में लिए जाएंगे कई अहम फैसले
  • सीएम चंपई सोरेन ने सारे कार्यक्रम रद्द

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news Breaking news jharkhand-news latest-news jharkhand politics Hemant Soren champai soren RJD MLAs Meeting Hemant Soren first meeting after bail ranchi-general
      
Advertisment