logo-image

बासजोड़ा में हुए फायरिंग पर विधायक ढुलू महतो ने दी सफाई

मुराईडीह कोलयरी में विधायक से कोयला लोडिंग को लेकर कन्हाई चौहान ने विधायक पर हमला बोला है.

Updated on: 15 Oct 2022, 03:59 PM

Dhanbad:

धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा विधायक ढुलू महतो बीसीसीएल बासजोड़ा कोलयरी में फायरिंग कोग्रेस नेता जलेश्वर महतो समर्थक राम रहीम पर हमला पर अपनी सफाई देते हुए अपना हाथ होने से साफ इंकार करते हुए सीबीआई जांच कराने तक की चुनौती शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर सर्किट हाउस धनबाद में दिया था. इस पर मुराईडीह कोलयरी में विधायक से कोयला लोडिंग को लेकर विवाद चल रहे कन्हाई चौहान ने विधायक पर हमला बोला है. माथाबांध स्थित अपने आवास में कन्हाई चौहान ने प्रेसवार्ता किया. प्रेसवार्ता के माध्यम से कोयला डीओ होल्डर कन्हाई चौहान ने विधायक ढुलू महतो पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि विधायक की गुंडागर्दी चरम पर है.

विधायक अपने लोगों से कोलयरियो में बमबाजी, गोलीबारी की घटना को अंजाम देते रहते हैं. 1000 रुपये प्रति टन पर रंगदारी सभी कोलयरी से लेते हैं. हाल के दिनों में मुराईडीह, मोदीडीह, बासजोड़ा में विधायक समर्थक अशांति फैलाने का काम किया है. विधायक को जल्द से जल्द पुलिस जेल भेजें, जब तक विधायक बाहर रहेगा कोलयरियों में कहीं भी बम-गोली चलवाते रहेंगे. विधायक खुद को किसान का बेटा कहते रहते हैं. ऐसा कौन सा खेती करते हैं, विधायक जो अकूत सम्पति के मालिक बन गए हैं. ईडी में 870 करोड़ का जांच चल रहा है. विधायक पर कार्रवाई बस इसी कारण से नहीं हो रहा क्योंकि भाजपा की सरकार केंद्र में है. यही संजीवनी विधायक को मिला हुआ है. इसी कारण से ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई की कार्रवाई नहीं हो रही है.

रिपोर्टर- नीरज कुमार