धनबाद जिले में नाबालिग दलित किशोरी के साथ दिनदहाड़े गैंगरेप की वारदात का मामला सामने आया है. मामला कतरास थाना क्षेत्र के लिलोरी मंदिर परिसर के पास का बताया जा रहा है. यहां नगर निगम के द्वारा अमृत पार्क बनाया गया है. किशोरी 20 मार्च को अपने दोस्त के साथ यहां घूमने गई थी. जहां दिनदहाड़े उसके साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस वेहशी वारदात को चार दरिंदो ने अंजाम दिया है. पीड़िता ने वारदात की शिकायत कतरास थाने में दर्ज करवाई है. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों का नाम बंटी और मिहिर सिंह हैं.
हाथ-पैर मारती रही, लेकिन...
वहीं, वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. वारदात के बाद से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अंगारपथरा की रहने वाली है. जो अपने दोस्त के साथ नगर निगम पार्क घूमने आई थी. जहां चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गए. इस दौरान पीड़िता वेहशी जानवरों के चुंगल से भागने की कोशिश करती रही, हाथ-पैर मारती रही, लेकिन चार दरिंदो के आगे वो भी हार गई. आरोपियों ने अंधेरे जंगल में गैंगरेप का वारदात को अंजाम दिया.
दो आरोपी गिरफ्तार
वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. भागते वक्त एक आरोपी जिसका नाम बंटी सिंह है, उसका मोबाइल वहीं गिर गया. जिसे पीड़िता ने पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस को मोबाइल से आरोपी युवक की जानकारी मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
HIGHLIGHTS
- दिनदहाड़े पार्क घूमने आई बच्ची के साथ गैंग रेप
- चार दरिंदो ने दिया वारदात को अंजाम
- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand