Weather News: मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने इसको लेकर सूचना जारी की है. जिसमें ये कहा गया है कि 23 सितंबर और 24 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने इसको लेकर सूचना जारी की है. जिसमें ये कहा गया है कि 23 सितंबर और 24 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
raining

भारी बारिश ( Photo Credit : फाइल फोटो )

राज्य में लोगों को अब बढ़ती गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने इसको लेकर सूचना जारी की है. जिसमें ये कहा गया है कि 23 सितंबर और 24 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि कई जिलों में पहले से ही बारिश हो रही है. जहां कई दिनों से गर्मी की मार लोग झेल रहे थे. झमाझम हुई बारिश से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. किसानों के लिए भी ये बड़ी बात है. हालांकि मौसम विभाग के तरफ से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. 

Advertisment

कई जिलों में हो सकती भारी बारिश 

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 सितंबर और 24 सितंबर को मौसमी गतिविधियां एवं मानसून ट्रफ के स्थिति के कारण झारखंड राज्य के कई स्थान पर मानसून की बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, 23 सितंबर को संथाल के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. 25 सितंबर से बारिश में सिग्निफिकेंट कमी के साथ राज्य के कुछ भागों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: जमशेदपुर में डॉक्टरों का हड़ताल खत्म, चार लोगों की हुई गिरफ्तारी

लगातार मौसम में हो रहा बदलाव 

वहीं, मानसून की स्थिति के बारे में रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों में हुई बहुत अच्छी बारिश के वजह से विचलन में सिग्निफिकेंट चेंज आया है. सात जिलों में अब तक सामान्य वर्षा पात और 17 जिले में सामान्य से कम वर्षा पात अब तक हुई है. इधर दो-तीन दिनों में हुई बारिश के कारण बारिश में अच्छी कमी देखने को मिली है. जिससे कृषक वर्ग के साथ-साथ ग्राउंड वाटर लेवल में बढ़ोतरी एवं डैम में वाटर कंजर्व का स्तर बढ़ा है.

रिपोर्ट - सूरज कुमार 

HIGHLIGHTS

  • मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
  • कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
  • पहले ही अलर्ट किया गया था जारी 
  • लगातार मौसम में हो रहा बदलाव 

Source : News State Bihar Jharkhand

Weather Update Ranchi News Weather News weather report Ranchi weather News
Advertisment