झारखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने राजधानी रांची सहित कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि 64 मिली मीटर से 115 मिली मीटर तक बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक सूबे में मानसून के सक्रिय होने के बाद से राज्य में छिटपुट बारिश हो रही है. लेकिन अगले 3 दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि अगले 3 दिनों में झारखंड के दक्षिणी हिस्से और मध्य झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- झारखंड : कम दहेज मिलने पर मंडप से वापस लौटी बारात, मामला दर्ज
रांची सहित जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, सिमडेगा, लोहरदगा और गुमला में 64 मिली मीटर से 115 मिली मीटर तक की बारिश हो सकती है. जबकि दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो और धनबाद में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की भी आशंका जताई है.
Source : Mukesh Sinha