धनबाद जिले में एक विवाहिता का ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने के बाद मायके वाले मौके पर पहुंच गए और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की. मृतिका के चचेरे ससुर को पीटते-पीटते अर्धनग्न कर डाला. मामला महुदा थाना क्षेत्र के महुदा मोड़ के पुराने एनएच 32 के समीप की कॉलनी की है. यहां के रहने वाले 25 वर्षीय दीपू यादव की 23 वर्षीय पत्नी उमा कुमारी का शव कमरे में संदिग्घ स्थिति में पड़ा मिला. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. सूचना मिलने के बाद मृतिका के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए. मायके और ससुराल पक्ष के लोगों में तू तू मैं मैं होने लगी. देखते ही देखते मायके वाले आक्रोशित हो गए. मृतिका के चचेरे ससुर और चचेरे देवर की जमकर पिटाई कर दी.
पिटाई के दौरान चचेरे ससुर को अर्ध नग्न कर दिया. किसी तरह दोनों मौके से जान बचाकर भागे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बात कही लेकिन मायके वाले विरोध पर उतर आए. अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतका के ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं और ननद तनीषा को पुलिस थाना ले गई है.
वहीं मृतिका की मां ने थाने में लिखित शिकायत देकर उनके पति-दीपू यादव, ससुर सुरेंद्र यादव, सास ममता देवी, देवर रुपेश कुमार यादव, ननद तनीषा कुमारी पर दहेज नहीं देने पर दूसरी शादी और जान से मारने की धमकी लगातार दिये जाने, मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना कर हत्या का आरोप लगाया है.
रिपोर्टर- नीरज कुमार
Source : News Nation Bureau