Advertisment

Manvi Raj VS Tanvir Khan: झारखंड में सियासी बयानबाजी शुरू, बीजेपी ने कहा- हिंदू लड़कियां इनका टारगेट

मानवी और तनवीर अख्तर अंसारी के मामले पर सूबे में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य में लव जेहादी काफी सुकून से अपने मकसद को अंजाम दे रहे हैं.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
manvi

Manvi Raj VS Tanvir Khan( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

रांची में चर्चा का विषय बना लव जिहाद का मामला अब सियासी रंग ले रहा है. मानवी और तनवीर अख्तर अंसारी के मामले पर सूबे में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. मानवी मामले पर विपक्ष सरकार पर हमलवार दिख रहा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य में लव जेहादी काफी सुकून से अपने मकसद को अंजाम दे रहे हैं. दुमका के रुबिका पहाड़िया का मसला हो या फिर अंकिता को शाहरुख द्वारा जलाने का, हर जगह समुदाय विषेश के लोगों ने हिंदू लड़कियों को टारगेट बनाया है. 

वहीं, बीजेपी के पूर्व मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि इस सरकार में महिलाए सुरक्षित नहीं हैं. महिलाए डर के साए में जीने को मजबूर हैं. लुइस मरांडी ने कहा कि अगर इस बार न्याय नहीं मिला तो बीजेपी सड़क पर उतर कर विरोध करेगी.

JMM ने कहा-कानून को खुली छूट

वहीं, इस मुद्दे पर JMM का कहना है कि मानवी की घटना पर कानून की पूरी नजर है. इस तरह की घटना का विरोध JMM शुरू से करती आई है. पार्टी नेता विनोद पांडे ने कहा कि कानून को खुली छूट है. इस तरह का अगर कोई मामला हो या कोई दूसरा हो उसे त्वरित कार्रवाई करें. इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर निष्पादन जल्द किया जाएगा. विनोद पांडे ने कहा कि विपक्ष इस मामले पर राजनीति कर रहा है तो वो गलत है, जहां तक हमारी पार्टी और सरकार की बात है तो इसे राजनीति से दूर रहते हैं.

क्या है मामला

आपको बता दें कि बिहार के भागलपुर की एक लड़की मॉडल बनने का सपना पाले रांची पहुंची थी. रांची में मॉडलिंग स्कूल चलाने वाले यश से लंबे वक्त तक मानवी ने ट्रेनिंग ली. मानवी और यश के बीच अच्छी दोस्ती भी हो गई. कुछ वक्त पहले मानवी रांची से निकलकर सपनों की नगरी मुंबई पहुंच गई, लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ जिसने मानवी और यश की गहरी दोस्ती को खौफनाक मोड़ पर ला दिया. जो अब तक यश था, वो तनवीर निकला. मॉडल मानवी की माने तो तनवीर ने नाम छिपाकर उससे दोस्ती की. बाद में असलियत सामने आई. आरोप है कि तनवीर ने मानवी पर धर्म बदलने और शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. मानवी के मुताबिक वो रांची से निकलकर मुंबई पहुंच गई, लेकिन तनवीर ने उसे परेशान करना जारी रखा. 

यह भी पढ़ें : Opposition Unity: महागठबंधन के महाजुटान पर निशिकांत दुबे का बयान-नीतीश कुमार का कोई भविष्य नहीं

उधर, तनवीर ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी. उसने मानवी पर ही ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा दिया. दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप के बीच मॉडल मानवी ने मुंबई में तनवीर के खिलाफ जीरो FIR दर्ज करवाई. अभी दिल्ली में भी नाम बदलकर प्यार के झांसे में फंसाने का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी साहिल ने साक्षी की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.

HIGHLIGHTS

  • रांची में बिहार की मॉडल मानवी के साथ लव जिहाद!
  • मॉडल ने ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर लगाया आरोप
  • तनवीर ने यश नाम बताकर की थी मुलाकात- मानवी राज
  • तनवीर की सच्चाई का पता चलने पर मानवी ने बनाई दूरी

Source : News State Bihar Jharkhand

Tanvir Khan Ranchi News jharkhand-news Manvi Raj
Advertisment
Advertisment
Advertisment