logo-image

झरिया पुलिस पर शख्स ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- न्याय के लिए करेंगे केस

राज ग्राउंड निवासी सुशील सिंह ने धनबाद एसएसपी, सिटी एसपी और सिंदरी डीएसपी को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है.

Updated on: 13 Oct 2022, 11:10 AM

Dhanbad:

राज ग्राउंड निवासी सुशील सिंह ने धनबाद एसएसपी, सिटी एसपी और सिंदरी डीएसपी को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है. दिए गए पत्र में सुशील सिंह ने बताया कि 29 सिंतबर 2022 को भूली क्वार्टर सिंह नगर यार्ड के पीछे झरिया पुलिस ने भारी मात्रा में कोयला जब्त किया था. पुलिस ने मुझे नामजद आरोपी बनाया है. सुशील सिंह ने कहा कि एसएसपी साहब जांच करें ताकि एक निर्दोष को न्याय मिल सके. बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुशील सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगर मैं दोषी हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन एक निर्दोष को पुलिस बेवजह फंसाया जा रहा है. झरिया पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले और देखें कि कौन कोयला चोरी कर रहा है. मेरे चारदीवारी के पीछे क्या हो रहा है, उससे मुझे क्या लेना देना, रोजाना कोयला चोरी हो रहा है, क्या ये सब झरिया पुलिस को मालूम नहीं है. पुलिस को जानकारी नहीं है.

बिना पुलिस की संलिप्तता से कोयला चोरी कभी संभव नहीं हो सकता. पुलिस को सब मालूम है, कौन कोयला चोर है और कौन निर्दोष. सुशील सिंह ने बताया कि तीन चार माह पूर्व में रात में धनबाद से आ रहा था. इसी बीच सिंह नगर से कोयला लदा गाड़ी निकल रहा था, तो हमने गाड़ी रोक दिया. गाड़ी जैसे ही रोका, तभी थाना से फोन आया और कहा कि आपने गाड़ी कैसे रोका. झरिया पुलिस ने सोची समझी साजिश के तहत फंसाया है. अगर न्याय नहीं मिला तो हम भी झरिया पुलिस पर केस करेंगे.

रिपोर्टर- नीरज कुमार