Advertisment

देवघर में बम मारकर व्यक्ति की हत्या, दुकान पर खड़ा होकर पी रहा था चाय

देवघर के बसमत्ता में बुधवार सुबह बम मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक सुबह चाय की दुकान पर चाय पीने आया था.

author-image
Jatin Madan
New Update
deoghar murder

मृतक का नाम लक्ष्मी यादव बताया जा रहा है.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

देवघर के बसमत्ता में बुधवार सुबह बम मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक सुबह चाय की दुकान पर चाय पीने आया था. जहां अज्ञात बदमाशों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम लक्ष्मी यादव बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही देवघर के सदर एसडीपीओ पवन कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आपको बता दें कि घटना के वक्त चाय की दुकान पर अन्य लोग भी मौजूद थे. 

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के आसपास खड़े लोगों को वहां से हटने के लिए कहा और जैसे ही बाकी लोग मौके से हटे हमलावर ने मृतक पर बम से हमला बोल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी ने बताया कि हमले के पीछे की वजह जमीन विवाद भी है. हालांकि इस घटना के दौरान गोलीबारी की भी बात सामने आई थी, लेकिन मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने गोलीबारी की किसी भी घटना से इनकार किया है और जांच की बात कही है.

पवन कुमार, SDPO सदर, देवघर ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी यादव नाम के व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों द्वारा बम मारकर हत्या कर दी गई है. मामले की तह तक जाने के लिए जांच की जा रही है. हत्यारों को पहचानने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

रिपोर्ट : उत्तम

यह भी पढ़ें : SC पहुंचा बिहार में हो रही जातीय जनगणना का मामला, याचिका में की गई हैं ये मांगे

HIGHLIGHTS

  • देवघर में बम मारकर व्यक्ति की हत्या
  • चाय की दुकान पर बदमाशों ने किया हमला
  • जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका
  • शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई जारी

Source : News State Bihar Jharkhand

deoghar crime news Deoghar Police Deoghar news jharkhand-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment