Advertisment

कुमारधुबी ओवरब्रिज के उद्घाटन से पहले सामने आई बड़ी लापरवाही, जा सकती है राहगीरों की जान

राहगीरों को जाम से निजात दिलाने के लिए कुमारधुबी में रेलवे व झारखंड सरकार द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
kumardhubi overbridge

कुमारधुबी ओवरब्रिज( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

राहगीरों को जाम से निजात दिलाने के लिए कुमारधुबी में रेलवे व झारखंड सरकार द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. ओवरब्रिज बन जाने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी. वहीं, अभी तक ओवरब्रिज का उद्घाटन नहीं हुआ है. इधर उद्घाटन से पहले ही मैथन मोड़ समीप ओवरब्रिज से रॉड निकल आने से राहगीरों ने संवेदक के कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिया है. इसी के साथ संवेदक के काम पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. राहगीरों का कहना है कि उद्घाटन से पहले जब ब्रिज से रॉड बाहर निकल आया तो जब इसका शिलान्यास हो जाएगा तो इस ओवरब्रिज की क्या हालत होगी.

यह भी पढ़ें- हजारीबाग प्रिंस मर्डर केस: वारदात से पहले का वीडियो वायरल, हुआ बड़ा खुलासा

ओवरब्रिज के उद्घाटन से पहले सामने आई बड़ी लापरवाही

बता दें कि इस ओवरब्रिज से भारी वाहनों के साथ ही सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना होगा. इस तरह की लापरवाही से राहगीरों की जान जा सकती है. यह तरह से राहगीरों के जान से खेलना उचित नहीं है और इसकी अविलंब जांच होनी चाहिए. साथ ही ओवरब्रिज का काम कर रहे संवेदक हरदेव कंस्ट्रक्शन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए, इस पर कार्रवाई की जाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि कुमारधुबी रेलवे अंडरब्रिज में रोजाना लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर इस ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, उद्घाटन पूर्व ही ओवरब्रिज में रॉड बाहर निकल आना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

राहगीरों ने की कार्रवाई की मांग

इस संबंध में जब पूर्व विधायक अरूप चटर्जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं थी. इस मामले को डीआरएम के समक्ष रखा जाएगा ताकि उसकी जांच कर उसे ठीक किया जा सके. शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के उपमुखिया मोहम्मद नौशाद खान ने बताया कि ओवरब्रिज बन जाने से कुमारधुबी क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी, लेकिन इसके निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है. 

उद्घाटन के पूर्व ओवरब्रिज से रॉड का बाहर आ जाना संवेदक की गुणवत्ता को दर्शाता है. साथ ही साथ ब्रिज का समतलीकरण भी ठीक से नहीं किया गया है. काफी उतार-चढ़ाव है, जिसकी वजह से आने-जाने वालों को काफी समस्या होगी. वाहन असंतुलित हो सकता है. दुर्घटना भी हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • ओवरब्रिज के उद्घाटन से पहले सामने आई लापरवाही
  • राहगीरों ने की कार्रवाई की मांग
  • लापरवाही से जा सकती है राहगीरों की जान

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand local news Dhanbad news hindi news update jharkhand latest news inauguration of Kumardhubi
Advertisment
Advertisment
Advertisment