पाकुड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प.बंगाल से अगवा शख्स को किया बरामद

प.बंगाल से अगवा हुए शख्स को पाकुड़ से बरामद किया गया है. बरामद शख्स का नाम सुनील शेख बताया जा रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
pakur police news

अगवा सुनील शेख को पुलिस ने किया बरामद.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

प.बंगाल से अगवा हुए शख्स को पाकुड़ से बरामद किया गया है. बरामद शख्स का नाम सुनील शेख बताया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र में अपहरण के एक मामले में रघुनाथगंज पुलिस पाकुड़ के महेशपुर थाना पहुंची. अपहरण के मामले को लेकर बंगाल पुलिस ने महेशपुर पुलिस की मदद से महेशपुर थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव के रहने वाले सेप्टु शेख के घर में छापेमारी की और अगवा सुनील शेख को बरामद किया है. वहीं, रघुनाथगंज थाने के एएसआई वसीम रजा ने बताया कि सुनील शेख नामक शख्स के नाम से रघुनाथगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले में सुनील शेख के अपहरण हो जाने की बात उनके परिजनों ने बताया था.

Advertisment

जिसके बाद महेशपुर पुलिस की मदद से अगवा सुनील शेख की खोज करते हुए झारखंड के महेशपुर थाना क्षेत्र के देशरामपुर डांगापाड़ा के रहने वाले महबूब शेख के घर में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद महेशपुर पुलिस की मदद लेकर अगवा युवक की खोज के लिए देशरामपुर गांव जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अगवा सुनील शेख दुबराजपुर गांव के रहने वाले सेप्टु शेख के घर में रहने की खबर मिली. छापेमारी में महेशपुर थाने के जेएसआई शंभु पंडित सहित पुलिस बल शामिल थे.

रिपोर्ट : तपेश कुमार मंडल

यह भी पढ़ें : धनबाद एनकाउंटर: CISF की QRT टीम के खिलाफ FIR, मृतकों के परिजनों ने जताया असंतोष

HIGHLIGHTS

.प.बंगाल से अगवा शख्स पाकुड़ से बरामद
.सेप्टु शेख के घर पुलिस ने की छापेमारी
.अगवा सुनील शेख को पुलिस ने किया बरामद
.पं.बंगाल के रघुनाथगंज थाने में था मामला दर्ज 

Source : News State Bihar Jharkhand

Pakur Police pakur news jharkhand-news Pakur Crime News
      
Advertisment