logo-image

पाकुड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प.बंगाल से अगवा शख्स को किया बरामद

प.बंगाल से अगवा हुए शख्स को पाकुड़ से बरामद किया गया है. बरामद शख्स का नाम सुनील शेख बताया जा रहा है.

Updated on: 01 Dec 2022, 01:35 PM

highlights

.प.बंगाल से अगवा शख्स पाकुड़ से बरामद
.सेप्टु शेख के घर पुलिस ने की छापेमारी
.अगवा सुनील शेख को पुलिस ने किया बरामद
.पं.बंगाल के रघुनाथगंज थाने में था मामला दर्ज 

Pakur:

प.बंगाल से अगवा हुए शख्स को पाकुड़ से बरामद किया गया है. बरामद शख्स का नाम सुनील शेख बताया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र में अपहरण के एक मामले में रघुनाथगंज पुलिस पाकुड़ के महेशपुर थाना पहुंची. अपहरण के मामले को लेकर बंगाल पुलिस ने महेशपुर पुलिस की मदद से महेशपुर थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव के रहने वाले सेप्टु शेख के घर में छापेमारी की और अगवा सुनील शेख को बरामद किया है. वहीं, रघुनाथगंज थाने के एएसआई वसीम रजा ने बताया कि सुनील शेख नामक शख्स के नाम से रघुनाथगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले में सुनील शेख के अपहरण हो जाने की बात उनके परिजनों ने बताया था.

जिसके बाद महेशपुर पुलिस की मदद से अगवा सुनील शेख की खोज करते हुए झारखंड के महेशपुर थाना क्षेत्र के देशरामपुर डांगापाड़ा के रहने वाले महबूब शेख के घर में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद महेशपुर पुलिस की मदद लेकर अगवा युवक की खोज के लिए देशरामपुर गांव जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अगवा सुनील शेख दुबराजपुर गांव के रहने वाले सेप्टु शेख के घर में रहने की खबर मिली. छापेमारी में महेशपुर थाने के जेएसआई शंभु पंडित सहित पुलिस बल शामिल थे.

रिपोर्ट : तपेश कुमार मंडल

यह भी पढ़ें : धनबाद एनकाउंटर: CISF की QRT टीम के खिलाफ FIR, मृतकों के परिजनों ने जताया असंतोष