विपक्षियों का गठबंधन नहीं, लूटबंधन है: बाबूलाल मरांडी

उन्होंने ट्वीट किया, 'विपक्षियों का गठबंधन नहीं, लूटबंधन है. क्योंकि इसमें सभी का गला जांच एजेंसियों ने पकड़ा है.'

उन्होंने ट्वीट किया, 'विपक्षियों का गठबंधन नहीं, लूटबंधन है. क्योंकि इसमें सभी का गला जांच एजेंसियों ने पकड़ा है.'

author-image
Shailendra Shukla
New Update
babulal marandi

बाबूलाल मरांडी( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर समूचे विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, 'विपक्षियों का गठबंधन नहीं, लूटबंधन है. क्योंकि इसमें सभी का गला जांच एजेंसियों ने पकड़ा है. कांग्रेस -- घोटालों की मशीन, आरजेडी -- नौकरी के बदले जमीन घोटाला, झामुमो - अरबों रुपये की लूट का मामला, आप -- अरबों रुपये का शराब घोटाला., टीएमसी -- शिक्षकों की नियुक्ति में घोटाला, कोयला घोटाला, नेशनल कॉन्फ्रेंस -- मनी लांड्रिंग का मामला, लेफ्ट -- केरल में गोल्ड स्मगलिंग का चर्चित मामला,  देश को लूटने वाले, कमजोर करने वाले, अपनी जागीर समझने वाले लोग आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के डर से एक हो रहे हैं.'

Advertisment

पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर कसा तंज

पश्चिम बंगाल में हुई चुनावी हिंसा को लेकर भी बाबूलाल मरांडी ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल में अब तक 17 लोगों की दुःखद मृत्यु हो चुकी है. जिन बूथों पर हिंसा हुई वहां पुनर्मतदान हो रहे हैं. लेकिन सवाल है कि अब हिंसा नहीं होगी? जहाँ हिंसा हुई वहाँ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती क्यों नहीं कि गई? लोकल इंटेलिजेंस एजेंसियां क्या कर रही थीं? पुलिस ने तो फर्जी मतदान कराया, उपद्रवियों को संरक्षण दिया. कुलमिलाकर यह सत्ता प्रायोजित "हिंसा" थी. उम्मीद है कि हमारे केंद्रीय बल इन दंगाइयों से सख्ती से निपटेंगे.'

ये भी पढ़ें-कोडरमा के एक स्कूल में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार

राहुल गांधी पर किया कटाक्ष

धान रोपने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांदी के वीडियों को लेकर भी बाबूलाल मरांडी ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'आदमी का जीवन संघर्षों से तपता है. उससे बिना संसाधनों के जीवन जीने की क्षमता विकसित होती है. उसी तपस्या से व्यक्ति समाज और राष्ट्र की अनवरत सेवा का संकल्प लेता है. दो जोड़ी कपड़े, मन में दृढ़ इच्छाशक्ति और विश्वास लेकर घर से निकलने वाले लोग विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ते हैं. दुनिया उनकी जय जयकार करती है. कैमरा लेकर खेत में बुवाई और ट्रक पर चढ़ाई करने से सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए कोई “राजकुमार-युवराज” तपस्वी नहीं बन सकते.'

HIGHLIGHTS

  • विपक्षी एकजुटता को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कसा तंज
  • कांग्रेस, आरजेडी समेत सभी पर बोला हमला
  • विपक्षियों का गठबंधन नहीं, लूटबंधन है-मरांडी

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Babulal Marandi Opposition Unity Jharkhand Politics News
      
Advertisment