विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री रघुवर दास कहा, पिता को हार मिली और इस बार बेटा-बहू भी हारेंगे

यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में संथाल जैसे जगह में पहले पिता को हार मिली और इस बार बेटा-बहू भी हारेंगे.

यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में संथाल जैसे जगह में पहले पिता को हार मिली और इस बार बेटा-बहू भी हारेंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री रघुवर दास कहा, पिता को हार मिली और इस बार बेटा-बहू भी हारेंगे

सीएम रघुवरदास( Photo Credit : (फाइल फोटो))

झारखंड की जनता ने यह तय कर लिया है कि अब परिवारवाद व जातिवाद की राजनीति नहीं, बल्कि विकास की राजनीति चलेगी. यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में संथाल जैसे जगह में पहले पिता को हार मिली और इस बार बेटा-बहू भी हारेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन के दौरान कोडरमा में कहीं. जन आशीर्वाद यात्रा के साथ झुमरीतिलैया के ब्लॉक मैदान पहुंचे सीएम रघुवर दास ने बारिश की फुहारों के बीच सभा को संबोधित किया. सीएम अपने पूरे संबोधन के दौरान कांग्रेस, झामुमो व राजद पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने वर्षों तक झारखंड व देश को लूटने का काम किया है.
इनके शासन में भ्रष्टाचार चरम पर रहा. कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की, इनके शासन से ऊबकर जनता ने बीजेपी को सत्ता दी. अब झारखंड में बीजेपी को छोड़कर कोई पार्टी नहीं बची है. बाकी पार्टियों ने अपने परिवार की कंपनी बना कर रखी है.

Advertisment

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार व राज्य में भी बीजेपी की सरकार के रहने से विकास की नयी गाथा लिखी गयी है. महिलाओं, किसानों, युवाओं सभी को योजनाओं से लाभांवित किया गया है. राज्य भर में सड़कों का जाल बिछाया गया है. घर-घर बिजली पहुंचायी गयी है. सीएम ने कहा कि वंशवाद व परिवारवाद ने युवाओं का हक छीना है. पिछले पांच वर्षों में इस हक को हमारी सरकार ने वापस दिलाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें- बिहारवासियों सावधान : त्योहारों के मौसम में आतंकी दहला सकते हैं बिहार, एजेंसियां हुईं चौकन्ना

उन्‍होंने कहा कि सोरेन परिवार आदिवासी, जनजाति को बरगलाकर झारखंड को अपना जागिर समझता है. गठबंधन, लूटबंधन व जातिवाद को जनता ने करारा जवाब दिया है. किसानों, महिलाओं की चिंता सिर्फ बीजेपी सरकार ने की है. राज्य के 35 लाख किसानों को 23 अक्टूबर को दीवाली से पहले मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की दूसरी किश्त की राशि भेजी जायेगी. सीएम ने कहा आयुष्मान ने कई लोगों को नयी जिंदगी दी है.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्यभर में 2 लाख 17 हजार सखी मंडल का गठन किया गया है. अब रेडी टू ईट सखी मंडल की महिलाएं ही बनायेंगी. सीएम ने आगे कहा कि 2022 तक नये भारत का निर्माण करना पीएम का लक्ष्य है. यह लक्ष्य तभी पूरा होगा जब झारखंड आगे आयेगा. उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति खुशहाली में तभी पूरा विकास होगा. मौके पर सांसद अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विधायक प्रो जानकी यादव, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व अन्य मौजूद थे.

भ्रूण हत्या पर दी नसीहत

सीएम ने अपने संबोधन के दौरान कोडरमा में गिरते लिंगानुपात पर भी चिंता जतायी. साथ ही भ्रूण जांच के चल रहे धंधे व लोगों की सोच को लेकर नसीहत दी. कहा, ऐसा जो भी डाक्टर कर रहे हैं वे पाप का कार्य कर रहे हैं. ऐसे डॉक्टर व अस्पताल सावधान हो जाएं. सरकार इस मामले पर गंभीर है. सृष्टि की जननी को कोख में मारने वालों को आह लगेगी. सीएम रघुवर ने कहा बेटा-बेटी में फर्क न करें. बेटा तो कभी धोखा दे जाता है, पर बेटी धोखा नहीं देती. उन्होंने बाल विवाह जैसी कुरीतियों को भी मिटाने के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई स्तर से मदद दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि मैं एक मजदूर रहा, इसलिए गरीब, मजदूर के दर्द को समझता हूं. राज्य की गोद में पल रही गरीबी को पूरी तरह नेस्तानाबूद करना मेरा लक्ष्य है.

Source : Arun Burnwal

Jharkhand Cm Raghubar Das Ranchi
Advertisment