/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/08/lighting-90.jpg)
क्रिकेट खेलने के दौरान हुई वज्रपात( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
गढ़वा जिले में एक हृदय विदारक घटना घटी है, जहां क्रिकेट खेलने के दौरान हुई वज्रपात की घटना में दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं तीन बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है, सभी सदर अस्पताल में भर्ती है. रमना थाना क्षेत्र के टंड़वा गांव मे शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे घटी बज्रपात की घटना मे पांच बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चे गांव के ही खेल मैदान मे क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान बज्रपात की घटना घट गई. बज्रपात के जद मे आने से अभिनंदन पासवान पिता हरिओम पासवान, संदीप मेहता पिता अशोक मेहता, राहुल सिंह पिता श्याम सिंह, अनूप सिंह पिता भोला सिंह, राकेश पासवान पिता नागेंद्र पासवान घायल हो गए. सभी घायलों की उम्र 15 से 18 वर्ष बताई जा रही है.
मौके पर मौजूद परिजनो ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए रमना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस नहीं मिलने की स्थिति में दो लोगों को प्राइवेट वाहन से जबकि तीन लोगों को एंबुलेंस से गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद दो बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गई, जबकि तीन बच्चो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में गम का माहौल हो गया है.
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us