रामगढ़ में लोग प्रदूषण की चपेट में आकर खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं. आने वाली पीढ़ियों के सामने अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है. कंपनियों की मनमानी पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस ही है. रामगढ़ में स्पंज और आर आयरन फैक्ट्री हवा में जहर घोल रही है. फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से गांव के लोग परेशान हैं. फैक्ट्री के चिमनी से निकलने वाले धुएं की वजह से किसानों की जमीन बंजर हो रही है. गांव के लोग बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन फैक्ट्रियों की मनमानी कम नहीं हो रही है. हवा में जहर घोलने वाली फैक्ट्रियों में अव्वल श्री वेंकेटेशन आयरन स्पंज फैक्ट्री भी है. फैक्टरी की मनमानी ऐसी है कि लोग बेबस है. लोगों के आंदोलन जरूर हो रहे हैं, लेकिन फैक्ट्री की मनमानी कम नहीं हो रही है.
कंपनियों को हाईकोर्ट का नोटिस
ये हाल तब है, जब प्रदूषण फैलानी कंपनियों को पहले भी फटकार लग चुकी है. बावजूद इसके कंपनियां नियमों को ताक पर रखकर फैक्ट्रियां चल रही है. इन कंपनियों में श्री वेंकटेश आयरन एंड स्टील एलियोस, आलोक स्टील इंडस्ट्रीज, स्पंज आयरन सबसे प्रदूषित इंडस्ट्रीज की सूची में शामिल है. हाईकोर्ट ने 26 कंपनियों को नोटिस भेजा था. प्रदूषण फैलाने के मामले में ये नोटिस भेजा गया था. फैक्ट्री के धुएं से भदानी में कई गांव प्रभावित हैं, लेकिन अब जिला प्रशासन और वन विभाग ने मामले पर संज्ञान लिया है. मामले की शिकायत अब डीसी तक जाने वाली है.
बीमार पड़ने लगे लोग
जिले में प्रदूषण की ये समस्या सालों से है, लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है. नतीजा ये हुआ है कि लोग बीमार पड़ने लगे हैं. सिविल सर्जन आगाह भी कर रहे हैं कि हालात अगर ऐसे ही रहे तो जहरीले धुएं से बीमारियां बढ़ेगी. न्यूज स्टेट भी रामगढ़ में प्रदूषण के खिलाफ लगातार खबरों को प्रमुखता से दिखा रहा है.
रिपोर्ट : अनुज कुमार
HIGHLIGHTS
- किसानों की जमीन हो रही है बंजर
- गांव के लोग पड़ रहे हैं बीमार
- कंपनियों को हाईकोर्ट का नोटिस
Source : News State Bihar Jharkhand