Jharkhand Poll : झारखंड में दलों के रहनुमाओं ने भी बदले ठिकाने, सबसे ज्यादा कांग्रेस और राजद छोड़कर गए

झारखंड विधानसभा चुनाव हो या इस साल संपन्न लोकसभा चुनाव, नेताओं ने बड़ी संख्या में अपने 'निजाम' बदले हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कई 'निजाम' बदलने वाले नेता उन पार्टियों के इस प्रदेश में रहनुमा रह चुके थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव हो या इस साल संपन्न लोकसभा चुनाव, नेताओं ने बड़ी संख्या में अपने 'निजाम' बदले हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कई 'निजाम' बदलने वाले नेता उन पार्टियों के इस प्रदेश में रहनुमा रह चुके थे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Jharkhand Poll : झारखंड में दलों के रहनुमाओं ने भी बदले ठिकाने, सबसे ज्यादा कांग्रेस और राजद छोड़कर गए

झारखंड विधानसभा चुनावः दलों के रहनुमाओं ने भी बदले ठिकाने( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड विधानसभा चुनाव हो या इस साल संपन्न लोकसभा चुनाव, नेताओं ने बड़ी संख्या में अपने 'निजाम' बदले हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कई 'निजाम' बदलने वाले नेता उन पार्टियों के इस प्रदेश में रहनुमा रह चुके थे. उनके निर्णय ही कार्यकर्ताओं द्वारा पालन किए जाते थे, परंतु आज उनके खुद 'निजाम' बदलने से उनकी ही प्रतिबद्धता बदल गई है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव से ही प्रदेश अध्यक्षों के पाला बदलने का सिलसिला जो प्रारंभ हुआ है, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. दल बदलने वाले प्रदेश अध्यक्षों में सबसे अधिक संख्या कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः चिराग पासवान बोले- झारखंड में टोकन सीट पर चुनाव लड़ना मंजूर नहीं

राजद की प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए अन्नपूर्णा देवी ने पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कमल थाम लिया, जबकि राजद के ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने भी अपने राजनीतिक भविष्य का ठौर बीजेपी को बना लिया. राजद के एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा को पार्टी ने जब अध्यक्ष पद से हटाया, तो उन्होंने नई पार्टी 'राजद लोकतांत्रिक' बना ली. झारखंड राजद के रहनुमाओं के बदलते रुख को देखते हुए उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्षों ने भी पाला बदलने में देर नहीं की. कांग्रेस के भी दो पूर्व अध्यक्षों ने अपना भविष्य दूसरे दलों में तलाश लिया.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा से निवर्तमान विधायक सुखदेव भगत ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के ठीक पहले बीजेपी को अपना नया ठिकाना बनाया. वैसे, बीजेपी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और इस चुनाव में लोहरदगा से पार्टी का उम्मीदवार बना दिया. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का प्रदेश में नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने भी पाला बदल कर आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्यता ग्रहण कर ली. इधर, टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू भी अपने नए ठिकाने की तलाश में हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका, केंद्रीय सचिव ने पार्टी से इस्तीफा दिया

सूत्रों के मुताबिक, बालमुचू घटशिला सीट के सहयोगी पार्टी झामुमो के पास जाने से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के प्रमुख सुदेश महतो से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, यह तो सामने नहीं आई है, परंतु कहा जा रहा है कि अगर बीजेपी और आजसू की राहें अलग-अलग हुईं तो घटशिला से बालमुचू आजसू के प्रत्याशी हो सकते हैं.

बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रहे जनता दल (युनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष रहे जलेश्वर महतो को भी जद (यू) रास नहीं आया. उन्होंने भी जद (यू) को छोड़कर कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है. बहरहाल, अन्नपूर्णा देवी के राजद से बीजेपी में जाने का प्रतिफल तो सांसद बनकर मिल गया है, परंतु अन्य नेताओं के लिए नया ठिकाना उनके राजनीतिक भविष्य के लिए कितना लाभप्रद होता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. कहीं ऐसा नहीं हो कि ये नेता फिर से नए आसरे की तलाश करने लगें.

यह वीडियो देखेंः 

Advertisment