logo-image

बिहार-झारखंड की ताजा खबरें 25 अगस्त 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

25 अगस्त 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 25 Aug 2020, 07:44 AM

पटना/रांची:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 25 अगस्त 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पीएम केयर्स फंड से बिहार के पटना जिले के बिहटा में 500 बिस्तर वाले कोविड देखभाल अस्पताल का सोमवार को उद्घाटन किया. यह अस्पताल दिल्ली के सरदार वल्लभ भाई पटेल मेकशिफ्ट अस्पताल की तर्ज पर बनाया गया है. नित्यानंद ने अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है और सफलता भी प्राप्त कर रहा है उसी कड़ी में यहां अस्पताल का उद्घाटन किया गया है.

calenderIcon 07:48 (IST)
shareIcon

बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,227 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,383 हो गई है और अब तक 1,01,362 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या 627 तक पहुंच गई है. नए मामलों में पटना में 225, पूर्वी चंपारण में 68, गया में 54, मुजफ्फरपुर में 75, सहरसा में 65, पश्चिमी चंपारण में 51, भोजपुर में 49, पूर्णिया में 36 मामले शामिल हैं.

calenderIcon 07:48 (IST)
shareIcon

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एवं अन्य परिजन, प्रधान सचिव तथा मीडिया सलाहकार तीसरी जांच में भी कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त पाये गये जबकि सोमवार की जांच में मुख्यमंत्री आवास के दो अन्य कर्मी संक्रमित पाये गये. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके परिजन एवं मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

 झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकार्ड 17 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 335 तक पहुंच गयी है. वहीं, सोमवार को संक्रमण के 940 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,118 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात्रि जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.