रांची के रिम्स में न्यायिक हिरासत में लालू यादव की कोरोना वायरस की जांच

रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए नमूना लिया गया जिसकी रिपोर्ट रविवार तक आने की संभावना है.

रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए नमूना लिया गया जिसकी रिपोर्ट रविवार तक आने की संभावना है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Lalu Prasad Yadav

रविवार शाम तक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आएगी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

चारा घोटाला मामले में 14 वर्ष कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में यहां रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए नमूना लिया गया जिसकी रिपोर्ट रविवार तक आने की संभावना है. गौरतलब है कि शनिवार को ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कुछ खास लोग भी संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisment

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान :रिम्सः में भर्ती लालू प्रसाद यादव के इलाज का प्रभार संभाल रहे चिकित्सक डा. उमेश प्रसाद ने कहा कि एहतियातन लालू प्रसाद यादव का भी कोरोना वायरस की जांच करने का आज निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनमें किसी तरह के कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये हैं. लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में अब तक सजा मिल चुकी है और उन्हें 14 वर्ष तक की कैद की सजा सुनायी जा चुकी है.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Bihar corona-virus Ranchi RJD Supremo Lalu Prasad Yadav COVID Test
Advertisment