Donald Trump Tariff On India Live: टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का नया बयान
उमर अब्दुल्ला की यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है : पीएम मोदी
कोनवे और मिचेल ने न्यूजीलैंड को जिम्बाब्वे पर दिलाई बड़ी बढ़त
पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद में छह बांग्लादेशी घुसपैठिए और एक स्थानीय एजेंट गिरफ्तार
ओडिशा: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उपहार स्वरूप एक दिन में लगाए जाएंगे 75 लाख पेड़
बिहार : मुजफ्फरपुर में जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, थानाध्यक्ष सहित कई घायल
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के संकटमोचन बने करुण नायर, पहले दिन भारत ने बनाए 204/6
स्मृति शेष : अरे गुरु, वाह कांठे महाराज बोलिए, तबले की थाप ने बनाया विशेष...
अमित शाह ने एनसीडीसी को 2000 करोड़ का अनुदान मिलने पर पीएम मोदी का जताया आभार

Jharkhand News: जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

Jharkhand News: जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उनपर घात लगाकर हमला किया. जैसे ही वह अपनी गाड़ी से बाहर निकले हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

Jharkhand News: जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उनपर घात लगाकर हमला किया. जैसे ही वह अपनी गाड़ी से बाहर निकले हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jamshedpur Murder

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Karni Sena Vice President Murder: झारखंड के जमशेदपुर में रविवार को श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. विनय सिंह की हत्या के बाद करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता डिमना रोड और नेशनल हाइवे 33 पर इकट्टे हो गए और जाम लगा दिया.

Advertisment

घात लगाकर किया गया हमला

बताया जा रहा है कि विनय सिंह की हत्या जमशेदपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में की गई है. जहां वह किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां पहले से ही हमलावर घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरे, हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दीं. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.

हाइवे से 250 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला शव

बता दें कि विनय सिंह करणी सेना के तेजतर्रार नेता थे. वह राज्य में काफी सक्रिय थे. विनय सिंह की हत्या के पीछे की वजह राजनीतिक और संगठनों के बीच बढ़ते तनाव को माना जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस हत्याकांड को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है. पुलिस के मुताबिक, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह का शव बालिगुमा में नेशनल हाईवे से करीब 250 मीटर की दूरी पर एक खेत के पास मिला.

विनय सिंह के शव के पास से एक देसी पिस्तौल और एक स्कूटी बरामद की गई है. इसके साथ ही उनका मोबाइल भी पुलिस को मिला है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है वह यहां कैसे पहुंचे. पुलिस को इस बात की सूचना दी गई कि विनय सिंह रविवार सुबह करीब 11:30 बजे घर से निकले थे. उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. उनके फोन की लोकेशन भी बालीगुमा में मिली थी. इसके बाद उनका शव बरामद किया गया.

हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित

विनय सिंह की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. विनय सिंह की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसके साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है.

jharkhand-news Jharkhand Crime Vinay singh Karni Sena Jharkhand Murder Jharkhand Murder case
      
Advertisment