ज्‍योति रंजन मर्डर केस, कारोबार हड़पने के लिए बड़े भाई ने ही ले ली छोटे भाई की जान

धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र में खरनी मोड़ के समीप सनशाइन कॉलोनी में रहने वाले जूस कारोबारी ज्‍योति रंजन की हत्‍या मामले की गुत्‍थी पुलिस ने सुलझा ली है.

धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र में खरनी मोड़ के समीप सनशाइन कॉलोनी में रहने वाले जूस कारोबारी ज्‍योति रंजन की हत्‍या मामले की गुत्‍थी पुलिस ने सुलझा ली है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
JYOTI RANJAN MURDER CASE

ज्‍योति रंजन मर्डर केस( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

गत 29 अगस्त को धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र में खरनी मोड़ के समीप सनशाइन कॉलोनी में रहने वाले जूस कारोबारी ज्‍योति रंजन की हत्‍या मामले की गुत्‍थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड के मामले में ज्‍योति रंजन के बड़े भाई सौरभ शर्मा समेत एक अन्‍य आरोपित श्रीकांत मिश्रा को गिरफ्तार किया है. सगे बड़े भाई ने ही अपने दोस्‍त के साथ मिलकर ज्‍योति रंजन की हत्‍या का चक्रव्यूह रचा था, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले दोनों सूटर अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर हैं. ज्योति रंजन के कॉल डिटेल के आधार पर हत्याकांड का खुलासा हुआ. पूलिस ने हत्याकांड के आरोपित मृतक के भाई को अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट से गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने स्‍वीकार किया कि उसने भाई की फैक्ट्री हड़पने के लिए हत्या की साजिश रची.

Advertisment

मामले में शक्ति चौक निवासी एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. शुक्रवार को जूस कारोबारी ज्योति रंजन का अंतिम संस्कार लिलोरी मंदिर में किया गया. इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस को हत्‍या के बाद से ही इन दोनों पर शक था. शुक्रवार को शक्ति चौक निवासी श्रीकांत ज्योति रंजन का शव पहुंचने के पर्व उसके घर पहुंचा था. इस दौरान एसएसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी व पुलिस की गतिविधि पर वह नजर रख रहा था.

इधर, एसएसपी व ग्रामीण एसपी के जाने के बाद बाघमारा डीएसपी ने उक्त युवक को टारगेट में लिया. जांच के दौरान कई सुराग पुलिस के हाथ लगे. जानकारी के अनुसार, बीते दिन जांच के क्रम में मृतक के भाई से पुलिस ने जांच के लिए उसका मोबाइल मांगा था, लेकिन आरोपित भाई ने फोन नहीं दिया और पुलिस से उलझ गया. इस दौरान ज्योति का शव कॉलोनी परिसर में ही था, जिस कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन शव के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

मृतक ज्योति रंजन अपने छोटे भाई के साथ मिलकर ही मंझलाडीह में प्लांट लगाकर लीची जूस व कई अन्‍य प्रकार के सॉफ्ट ड्रिंक्स का कारोबार करता था. जानकारी के अनुसार, यह जमीन किराए की थी, लेकिन हाल ही में ज्योति ने प्लांट लगाने के लिए नई जमीन खरीदी थी. सारे कारोबार को हड़पने के लिए बड़े भाई सौरभ शर्मा ने शॉर्टकट अपनाया और भाई की हत्या कर दी.

रिपोर्टर- नीरज कुमार

Source : News Nation Bureau

hindi news Jharkhand Crime crime in Jharkhand Jyoti Ranjan murder case
Advertisment