Jharkhand News: झारखंड दौरे पर जेपी नड्डा, गिरिडीह में एक जनसभा को करेंगे संबोधित

बीजेपी ने मिशन 2024 का आगाज कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड दौरे पर हैं. झारखंड में BJP के कई बड़े नेताओं का दौरा शुरू हो चुका है.

author-image
Jatin Madan
New Update
jp nadda

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बीजेपी ने मिशन 2024 का आगाज कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड दौरे पर हैं. झारखंड में BJP के कई बड़े नेताओं का दौरा शुरू हो चुका है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गिरिडीह का करेंगे. इस दौरे को लेकर झारखंड भाजपा उत्साहित है. जेपी नड्डा नई दिल्ली से रांची पहुंचेंगे फिर हेलीकॉप्टर से गिरिडीह जाएंगे. गिरिडीह में नड्डा झंडा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर झंडा मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

Advertisment

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जेपी नड्डा के आगमन को लेकर शहरी क्षेत्र के कई मार्गो के रूट में बदलाव किया गया है और चौक-चौराहों पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर दी गई है. वहीं, कार्यक्रम स्थल झंडा मैदान में भी पूरे मैदान को सील कर दिया गया है और मेटल डिटेक्टर के जरिए लोगों को प्रवेश कराया जाएगा. आपको बता दें कि झंडा मैदान से जेपी नड्डा कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और बीजेपी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: केजरीवाल, ममता सहित कई राजनीतिक दिग्गज आज पहुंचेंगे पटना, कल होगी अहम बैठक

गिरिडीह में कार्यकर्ताओं की भीड़

वहीं, गिरिडीह में बीजेपी के विशाल जनसभा कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी, बीजेपी के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, बोकारो विधायक विरंची नारायण, नीरस विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, पांच जिलों के जिलाध्यक्ष समेत भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है.

BJP का 'मिशन झारखंड'

  • गिरिडीह में हैं 6 विधानसभा सीट
  • पिछले चुनाव में सिर्फ 1 सीट जीत सकी थी बीजेपी
  • जेपी नड्डा इन 6 सीटों को साधने की करेंगे कोशिश
  • आसपास की 10 से 12 सीटों पर भी है बीजेपी की नजर
  • पुराने गढ़ को मजबूत करने की कोशिश में बीजेपी
  • गिरिडीह में बीजेपी को JMM के साथ माले से चुनौती

HIGHLIGHTS

  • आज झारखंड दौरे पर जेपी नड्डा
  • रांची से गिरिडीह जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष
  • गिरिडीह में एक जनसभा को करेंगे संबोधित

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand BJP bihar-jharkhand-news jharkhand-news giridih news JP Nadda
      
Advertisment